बरेली: पांच ट्रेनों में अनारक्षित टिकट बहाल, नहीं खुला वरिष्ठ नागरिकों का काउंटर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनरल कोच के साथ चलाई गईं। शुक्रवार को इन ट्रेनों से जाने के लिए अनारक्षित काउंटर से करीब 650 टिकटों की बिक्री हुई। रेलवे द्वारा जंक्शन पर 2 अनारक्षित काउंटरों पर टिकटों की बिक्री की जा रही है …

बरेली, अमृत विचार। बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत पांच ट्रेनें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जनरल कोच के साथ चलाई गईं। शुक्रवार को इन ट्रेनों से जाने के लिए अनारक्षित काउंटर से करीब 650 टिकटों की बिक्री हुई। रेलवे द्वारा जंक्शन पर 2 अनारक्षित काउंटरों पर टिकटों की बिक्री की जा रही है लेकिन इन ट्रेनें के शुरू होने के बावजूद महिलाओं, विकलांगो और वरिष्ठ नागरिकों के लिए काउंटर अब भी नहीं खोला गया है।

बता दें कि अप्रैल 2020 से कोरोना संक्रमण के चलते आरक्षित ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था। ट्रेनों में जनरल टिकट की कोई सुविधा ही नहीं थी। इसको लेकर लगातार रेलवे को बड़ा घाटा हो रहा था। जनता को भी परेशानी हो रही थी। इसलिए रेलवे बोर्ड ने अब ट्रेनों में जनरल कोच लगाने के लिए हरी झंडी बीते दिनों ही दे दी थी।

शुक्रवार से बरेली जंक्शन पर 5 ट्रेनों में जनरल कोच की सुविधा यात्रियों को मिलने लगी। 12231-12232 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस , 14315-14316 बरेली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14207-14208 पद्मावत एक्सप्रेस, 14205-14206 फैजाबाद एक्सप्रेस, 14511-14512 नौचंदी एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकट पर यात्रा बहाल हो गई।

हालांकि रेलवे ने बरेली जंक्शन पर 8 ट्रेनों में यह सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है लेकिन उसमें से तीन ट्रेनें कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद हैं। जिनमें 14235-14236 बरेली-बनारस एक्सप्रेस, 14307-14308 बरेली प्रयाग एक्सप्रेस, 14265-14266 जनता एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इससे पहले बरेली जंक्शन से उत्तर रेलवे की केवल बरेली दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में ही अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की अनुमति थी।

संबंधित समाचार