मुरादाबाद : आचार संहिता उल्लंघन में 14 को होगी सुनवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। आचार संहिता के उल्लंघन में आरोपी ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान के मामले में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। विधायक के अधिवक्ता द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र देने के कारण अब इस मामले में 14 दिसंबर को सुनवाई होगी। वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से नवाब जान चुनाव …

मुरादाबाद, अमृत विचार। आचार संहिता के उल्लंघन में आरोपी ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान के मामले में शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी। विधायक के अधिवक्ता द्वारा स्थगन प्रार्थना पत्र देने के कारण अब इस मामले में 14 दिसंबर को सुनवाई होगी।

वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से नवाब जान चुनाव मैदान में थे। जीतने के बाद जब वह प्रमाण पत्र लेकर आ रहे थे तो उनके समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला था। जुलूस में नवाज जान भी शामिल थे। बाद में विधायक व उनके समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला ठाकुरद्वारा कोतवाली में दर्ज किया गया था।

इस मामले में एमपी-एमएलए पुनीत गुप्ता की कोर्ट में सुनवाई चल रही है। शुक्रवार को होने वाली सुनवाई में विधायक को अपने जमानती अदालत में पेश करने थे। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई व मुनीष भटनागर ने बताया कि आरोपी विधायक की ओर से कोर्ट में स्थगन प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई टालते हुए अगली तारीख 14 दिसंबर को नियत की है।

संबंधित समाचार