बरेली: पुलिस बल के बीच हुआ राशन की सरकारी दुकान का आवंटन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कैंट, अमृत विचार। विकास क्षेत्र क्यारा के गांव उमरसिया में गुरुवार को सरकारी राशन की दुकान का आवंटन यशोदा स्वयं सहायता समूह को हो गया। आवंटन के समय प्रशासनिक अधिकारी और कई थानों की पुलिस बल मौजूद रहा। इसकी वजह थी के आंवटन को लेकर पहले कई बार गांव में हंगामा हो चुका था, इस …

कैंट, अमृत विचार। विकास क्षेत्र क्यारा के गांव उमरसिया में गुरुवार को सरकारी राशन की दुकान का आवंटन यशोदा स्वयं सहायता समूह को हो गया। आवंटन के समय प्रशासनिक अधिकारी और कई थानों की पुलिस बल मौजूद रहा। इसकी वजह थी के आंवटन को लेकर पहले कई बार गांव में हंगामा हो चुका था, इस बार प्रशासन किसी तरह की कोई चूक नहीं करना चाह रहा था।

उमरसिया गांव में गुरुवार को राशन की दुकान के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया। इसमें दुकान के लिए चार स्वयं सहायता समूहों ने आवेदन किया। किसी तरह का बवाल न हो इसके लिए प्रशानिक अधिकारी और भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। विकास खण्ड क्यारा के एडीओ आईएसबी नरेन्द्र गंगवार, एडीओ पंचायत राम कुमार उपाध्याय व ग्राम सचिव अजय साहू की मौजूदगी में यशोदा स्वंय सहायता समूह को दुकान आवंटित की गई।

इसकी वजह रही कि अन्य समूह की तुलना में यशोदा स्वयं सहायता समूह अधिक पुराना था। सरकारी राशन की दुकान यशोदा स्वंय सहायता समूह को आवंटित कर दी गई। जिसकी जिम्मेदारी समूह की कोषाध्यक्ष सविता शर्मा को सौंपी गई है। बता दें कि इससे पहले दुकान के आवंटन के लिए तीन बार खुली बैठक हुई थी, लेकिन दोनों बार बैठक में हंगामा हो गया था। बात झगड़े तक पहुंच गई थी। जिस वजह से दुकानों का आवंटन नहीं हो सका था।

संबंधित समाचार