आज के परिवेश में बालिका शिक्षा बेहद जरूरी: जलीस अंसारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

सीतापुर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र में विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं सचिव व ग्राम प्रधान के कार्यों को लेकर गुरुवार को संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खैराबाद के चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी ने कहा कि आज के परिवेश में बालिका शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है। …

सीतापुर। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र में विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष एवं सचिव व ग्राम प्रधान के कार्यों को लेकर गुरुवार को संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे खैराबाद के चेयरमैन हाजी जलीस अंसारी ने कहा कि आज के परिवेश में बालिका शिक्षा का बहुत अधिक महत्व है। क्योंकि आज की बच्ची कल की महिला बन कर दो परिवारों को जोड़ने और आगे बढ़ाने का काम करती हैं। इसलिए बालिका शिक्षा बहुत ज़रूरी है। जलीस अंसारी बीआरसी के प्रांगण में इंटरलाकिंग और महिला शौचालयों के शीघ्र निर्माण कराने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में मौजूद सीडीपीओ डॉ अनूप कुमार ने कहा कि तीन से पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में प्रवेश दिलाएं। छह से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाएं। खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने कहा कि जिन ग्राम प्रधानों ने अभी तक विद्यलयों में कायाकल्प के अंतर्गत कार्य नहीं करवाया है, वह शीघ्र कार्य पूरा करवा दें। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे ग्राम प्रधानों एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्षों का बैच लगाकर स्वागत व सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत बच्चों द्वारा किया गया। प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमैयतपुर की छात्राओं ने घंटी बजाओ कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से डॉ अनुपम मिश्र, योग्रन्द्र पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मण्डल अध्यक्ष अपूर्व दीक्षित, प्रान्तीय प्रवक्ता मनीष पाण्डेय, ब्लॉक प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन सिंह, जूनियर के अध्यक्ष नरेश मिश्रा, मंत्री प्राथमिक अमित त्रिपाठी, जूनियर के ज़हीर आलम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जूनियर काज़िम हुसैन सिद्दीकी, प्राथमिक शिक्षक संघ महिला ज़िला उपाध्यक्ष वंदना दीक्षित,  राज्य पुरुस्कार से पुरस्कृत शिक्षिका नीलम सिंह, एआरपी अरविन्द वर्मा, राकेश कुमार, प्रेरणा सारथी ब्रजेश यादव आदि शामिल हैं।

जबकि सहयोगी में अभिनव श्रीवास्तव, गौतम वैश्य, अनूप,टी पी सिंह,प्रदीप वर्मा, सुशील गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, विजय शंकर सिंह, मोहम्मद जुनेद, बीनू खन्ना, अरविन्द मिश्रा, सौरभ जायसवाल, आशीष मिश्रा के अलावा ब्लॉक के लगभग एक सौ से अधिक शिक्षक, ग्राम प्रधान व विद्यालय प्रबन्ध समिति अध्यक्ष उपस्थित थे। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक यादव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कल तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रेश में सीडीएस जनरल विपिन रावत व अन्य ग्यारह लोगों की आकस्मिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।

यह भी पढ़ें:-केजीएमयू में मरीज ले जाने से पहले हो जाएं सावधान! डॉक्टरों के वेश में घूमते हैं बहरूपिया

संबंधित समाचार