अमेठी: सेमरौता-शिवरतनगंज-हैदरगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज तहसील तिलोई अंतर्गत 16 किलोमीटर लम्बे सेमरौता-शिवरतनगंज-हैदरगढ़ मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 1244.96 लाख की लागत से सेमरौता-शिवरतनगंज-हैदरगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण …

अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज तहसील तिलोई अंतर्गत 16 किलोमीटर लम्बे सेमरौता-शिवरतनगंज-हैदरगढ़ मार्ग का लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 1244.96 लाख की लागत से सेमरौता-शिवरतनगंज-हैदरगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसका आज जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सड़क की स्थिति बहुत खराब पाई गई। जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मुख्य विकास अधिकारी को जिला विकास अधिकारी, सहायक अभियंता डीआरडीए, जूनियर इंजीनियर आरईएस की त्रिस्तरीय समिति गठित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर ही उपजिलाधिकारी तिलोई को संबंधित ठेकेदार से अब तक किए गए कार्य तथा भुगतान संबंधी प्रपत्र लेकर जांच करने के निर्देश दिए तथा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही करने को कहा।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल संदीप सैन ने वर्ष 1994 से 96 में जम्मू एंड कश्मीर के उड़ी में बिताए थे बिपिन रावत के साथ पल

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि त्रिस्तरीय समिति द्वारा जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के उपरांत निर्माण कार्य में अनियमितता पाए जाने की दशा में संबंधित कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई शिवानी सिंह, तहसीलदार तिलोई सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-एल्गार परिषद मामला: आरोपी सुधा भारद्वाज तीन साल बाद जमानत पर हुईं जेल से रिहा, इन शर्तों का करना होगा पालन 

संबंधित समाचार