हरदोई: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पीने के पानी को तरस रहे मरीज व तीमारदार, जानें क्यों?

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कछौना(हरदोई)। कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। परिसर में लगा इंडिया मार्का नल बीते कई माह से खराब पड़े हैं। जिससे मरीजों व तीमारदारों के सामने पेयजल का संकट है। स्थानीय नागरिक व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को कई बार लिखित रूप …

कछौना(हरदोई)। कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। परिसर में लगा इंडिया मार्का नल बीते कई माह से खराब पड़े हैं। जिससे मरीजों व तीमारदारों के सामने पेयजल का संकट है। स्थानीय नागरिक व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को कई बार लिखित रूप में इस समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने इंडिया मार्का नल सही कराना मुनासिब नहीं समझा।

विकास खंड कछौना में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थित है जहां पर हजारों मरीज प्रतिदिन इलाज करवाने के लिए आते हैं। नगर पंचायत की उदासीनता के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी इंडिया मार्का नल कई माह से खराब पड़े हैं। मरीज व तीमारदारों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। मजबूरी में गरीब मजदूर बाहर जनरल स्टोर से पानी की बोतलें खरीदने को विवश हैं।

यह भी पढ़ें:-बरेली: शिक्षिका से मारपीट मामले में ISA ने काला फीता बांधकर किया प्रोटेस्ट, शिक्षिका का आरोप- सुनने में हो रही दिक्कत

नगर पंचायत की उदासीनता के चलते आमजनमानस को पीने हेतु पानी नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के  अधीक्षक किसलय बाजपेई द्वारा नगर पंचायत को कई बार इंडिया मार्का नल ठीक कराने हेतु पत्र लिखा गया परंतु नगर पंचायत को कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आम जनमानस में नल ठीक न कराए जाने को लेकर काफी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी के रहने वाले रिटायर्ड कर्नल संदीप सैन ने वर्ष 1994 से 96 में जम्मू एंड कश्मीर के उड़ी में बिताए थे बिपिन रावत के साथ पल

संबंधित समाचार