ब्रह्मपुत्र नदी में जल प्रवाह कम होने पर वीरेन्द्र वैश्य ने बोली- चीन के लिए ये बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। राज्यसभा में गुरुवार को असम गण परिषद के वीरेन्द्र कुमार वैश्य ने ब्रह्मपुत्र नदी में जल का प्रवाह कम होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि जल के नियंत्रण पर चीन को रोका जाना चाहिए। वैश्य ने शून्यकाल के दौरान कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी का अस्तित्व अगर समाप्त होता है तो इस …

नई दिल्ली। राज्यसभा में गुरुवार को असम गण परिषद के वीरेन्द्र कुमार वैश्य ने ब्रह्मपुत्र नदी में जल का प्रवाह कम होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि जल के नियंत्रण पर चीन को रोका जाना चाहिए। वैश्य ने शून्यकाल के दौरान कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी का अस्तित्व अगर समाप्त होता है तो इस नदी की प्रचीन सभ्यता भी समाप्त हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी चीन से निकलती है और वहां बड़े-बड़े बांध बनाये जा रहे हैं जिससे जल प्रवाह पर असर हो रहा है । बीजू जनता दल के प्रसन्न आचार्य ने आदिवासी बच्चों में कुपोषण की समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वे खून की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं । उनका वजन भी कम है। किशोरियों में खून की कमी है जिस पर ध्यान दिए जाने की जरुरत है।

भारतीय जनता पार्टी की सम्पतिया उइके ने आदिवासी जननायकों की जीवनी स्कूल और काॅलेजों में पढाये जाने की मांग की और कहा कि इस संबंध में एक कमेटी गठित किया जाना चाहिये। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की फौजिया खान ने खाप पंचायतों को समाप्त करने की जरुरत बताते हुए कहा कि ये संविधान के खिलाफ काम करती हैं । जाति के आधार पर ये पंचायतें निर्णय करती हैं और कानून को अपने हाथ में ले लेती हैं।

यह भी पढ़े-

CDS Bipin Rawat Death: हेलीकॉप्टर हादसे की जांच करेंगे एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह

संबंधित समाचार