खत्म हुआ किसान आंदोलन, 378 दिनों तक चला प्रदर्शन, 11 दिसंबर को होगी ‘घर वापसी’

खत्म हुआ किसान आंदोलन, 378 दिनों तक चला प्रदर्शन, 11 दिसंबर को होगी ‘घर वापसी’

नई दिल्ली। देश में 378 दिनों से रहा किसान आंदोलन आज खत्म हो गया है।  किसान 11 दिसंबर को ‘घर वापसी’ करेंगे। आंदोलन करने वाले 40 किसान संगठनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से अधिक समय से जारी प्रदर्शन को बृहस्पतिवार को स्थगित …

नई दिल्ली। देश में 378 दिनों से रहा किसान आंदोलन आज खत्म हो गया है।  किसान 11 दिसंबर को ‘घर वापसी’ करेंगे। आंदोलन करने वाले 40 किसान संगठनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ एक साल से अधिक समय से जारी प्रदर्शन को बृहस्पतिवार को स्थगित करने का फैसला किया और घोषणा की है कि किसान 11 दिसंबर को दिल्ली की सीमाओं वाले विरोध स्थलों से घर लौट जाएंगे।

किसान नेताओं ने कहा कि वे 15 जनवरी को यह देखने के लिए फिर बैठक करेंगे कि क्या सरकार ने उनकी मांगों को पूरा किया है। आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) को केंद्र सरकार द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मिलने के बाद यह घोषणा हुई है। पत्र में किसानों के खिलाफ मामलों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर एक समिति बनाने सहित उनकी लंबित मांगों पर विचार करने के लिए सहमति व्यक्त की गई।

एसकेएम ने बुधवार को कहा था कि वह अपनी लंबित मांगों पर केंद्र के संशोधित मसौदा प्रस्ताव को लेकर आम सहमति पर पहुंच गया है। किसान नेता और एसकेएम कोर कमेटी के सदस्य बलबीर सिंह राजेवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह अंत नहीं है क्योंकि आंदोलन अभी स्थगित हुआ है।

हमने 15 जनवरी को फिर से मिलने का फैसला किया है। किसान नेता और एसकेएम के सदस्य गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा, ”सरकार ने सभी मांगों को पूरा किया है या नहीं, यह देखने के लिए 15 जनवरी को एक समीक्षा बैठक बुलाई जाएगी। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो हम धरना फिर से शुरू करने पर फैसला ले सकते हैं।

किसान नेताओं ने कहा कि किसान 11 दिसंबर को अपने-अपने स्थानों पर विजय मार्च निकालेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान 11 दिसंबर से दिल्ली की सीमा को खाली करना शुरू कर देंगे और इसमें कुछ समय लग सकता है। मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसान पिछले साल 26 नवंबर से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। तीनों कृषि कानून वापस लिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़े-

CDS Bipin Rawat Death: राहगीरों ने देखा हेलिकॉप्टर हादसा, आपस में किया दुर्घटना होने का जिक्र

ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर आयोजित संगोष्ठी में लिया भाग
अबतक 1.45 करोड़ लोगों ने किया घरेलू हवाई सफर, एयरलाइन के आकड़ो में आया सामने  
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सेंट पीटर्स स्क्वायर में शुरू, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार