बरेली: पिता ने ही बच्चों को पहले खिलाया था जहर, मां पर लगाया आरोप, जांच हुई तो खुली पोल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बीते दो दिसंबर को पुराने बस अड्डे पर तीन बच्चे अर्द्धबेहोशी की हालत में मिले थे। जिन्हें पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था। सूचना पर पहुंचे बच्चों के पिता मुकेश शर्मा को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी रितिका शर्मा और चचेरे भाई प्रशांत पर …

बरेली, अमृत विचार। बीते दो दिसंबर को पुराने बस अड्डे पर तीन बच्चे अर्द्धबेहोशी की हालत में मिले थे। जिन्हें पुलिस की मदद से जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया था। सूचना पर पहुंचे बच्चों के पिता मुकेश शर्मा को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी रितिका शर्मा और चचेरे भाई प्रशांत पर बच्चों को जहर देने का आरोप लगाकर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। साथ ही यह भी कहा था कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर उसके चचेरे भाई के साथ किच्छा में रहती है। मगर पुलिस ने जब मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि बच्चों के पिता मुकेश शर्मा ने ही उन्हें जहर दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा मुकेश का झूठ
कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो उन्होंने सबसे पहले दोनों आरोपियों की तलाश की। तो पता चला कि आरोपित प्रशांत किसी दूसरे मामले में तिलहर में एक दिसंबर को ही कोर्ट में पेश हुआ था। जहां से उसे जेल भेजा गया था। ऐसे में बच्चों को जहर देने के मामले में प्रशांत का मौके पर होना पॉसिबल नहीं था। इसके बाद पुलिस तीनों बच्चों और पिता को लेकर किच्छा पहुंची। जहां उन्होंने पूछा कि वह अपनी मां से किस जगह मिले। तो बच्चे सही जगह नहीं बता पाए। उनकी जगह उनका पिता ही सभी लोकेशन बता रहा था। इससे पुलिस का शक और भी गहरा हो गया।

कॉल डिटेल निकाली तो पिता का झूठ आ गया सामने
इसके बाद पुलिस ने बच्चों के पिता मुकेश शर्मा की कॉल डिटेल निकाली। इससे पहले बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान पिता ने पुलिस को बयान दिया था कि वह बच्चों को ट्रेन से बैठाने के बाद खुद वापस तिलहर लौट गया था। मगर जब पुलिस ने कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि जिस रात बच्चों को जहर दिया गया था उस रात मुकेश भी बरेली में ही था। उसकी लोकेशन सेटेलाइट की दिखाई दे रही थी। उधर पुलिस ने जब उनकी मां रितिका शर्मा की लोकेशन निकलवाई तो पता चला कि जिस जगह बच्चे उससे मिलना बता रहे थे रितिका की लोकेशन उससे 20 किलोमीटर दूर थी। इन सभी तथ्यों के आधार पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार किया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सभी बातें उगल दी।

पत्नी को वापस पाने के लिए रची थी साजिश
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उससे पूछा गया कि उसके यह सब करने का मकसद क्या था। इस बार उसने बताया कि वह अपनी पत्नी को दोबारा अपने पास लाना चाहता था। उसने योजना बनाई तो सोचा कि मुकदमे में उसका चचेरा भाई जेल चला जाएगा और पत्नी उसके पास वापस आ जाएगी। जिसकी वजह से उसने यह सब किया। मगर पुलिस ने उसकी चालाकी को पकड़ लिया।

कैसे रचा पूरा खेल
पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता मुकेश ने एक दिसंबर दोपहर को बच्चों को ट्रेन से किच्छा के लिए रवाना किया। इसके बाद वह खुद भी बरेली में ही रुक गया। बाद में जब बच्चे लौटकर आए तो उसने उन्हें सैटेलाइट पर नींद की गोलियां खिलाकर ई-रिक्शा में बैठा दिया। जब तक बच्चे पुराने बस अड्डे पहुंचे तब तक वह अर्द्धबेहोश हो चुके थे। इसके बाद जब पिता को फोन किया गया तो वह सैटेलाइट से ही जिला अस्पताल पहुंच गया और कहने लगा कि वह तिलहर से आया है।

संबंधित समाचार