केदारनाथ के रिलीज के हुए 3 साल पूरे, फिल्म के निर्देशक ने सुशांत सिंह राजपूत को किया याद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी फिल्म केदारनाथ के रिलीज के 3 साल पूरे होने पर फिल्म के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक बीटीएस तस्वीर और एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। View this post on Instagram A post shared by Abhishek kapoor (@gattukapoor) पढ़ें- K3G की …

मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी फिल्म केदारनाथ के रिलीज के 3 साल पूरे होने पर फिल्म के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए एक बीटीएस तस्वीर और एक इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

पढ़ें- K3G की रिलीज के पूरे होने वाले हैं 20 साल, करण जौहर ने वीडियो शेयर कर दिखाई एक्साइटमेंट

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘केदारनाथ’ के प्रदर्शन के तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने बीटीएस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘इस कहानी के देखने के लिए जोश, जुनून और पूर्ण भक्ति लगी। उसके बारे में सोचने के लिए ये अभी भी मेरे बालों को उठाता है। लेकिन किसकी मेहनत का सबसे अच्छा मीठा फल तब होत है जब आप जानते हैं कि आपने उन्हें उगाने के लिए पसीने का एक-एक टुकड़ा गिराते हैं।’

अभिषेक कपूर ने लिखा कि इस प्रयास के लिए पूरी कास्ट और क्रू का बहुत आभारी हूं। सभी के एहसानमंद और प्यार के बीच, मैं मदद नहीं कर सका। लेकिन इस असाधारण आत्मा के गंभीर नुकसान की याद दिलाता हूं, जो इस फिल्म की विरासत में बनी हुई है। मैं अभी भी मंसूर को पवित्र पहाड़ों में महसूस कर सकता हूं, जो इस दुनिया में सभी मासूमियत और सुंदरता को दिखाते हुए एक प्यारी मुस्कान के साथ मुझे फिर से देख रहा है।”

ये भी पढे़ं- विक्की-कटरीना की शादी में बनेंगी ये खास मिठाईयां, जानें किस स्वीट होम को मिला ये खास आर्डर

संबंधित समाचार