रायबरेली: क्राइम बैठक में एसपी ने थानेदारों के कसे पेंच, दिए ये सख्त निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान थानेदारों के पेंच कसे गए। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था माकूल किए जाने के निर्देश दिए गए। एसपी ने आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यकतानुसार सूचनाओं के …

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान थानेदारों के पेंच कसे गए। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था माकूल किए जाने के निर्देश दिए गए।

एसपी ने आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव रजिस्टर का अवलोकन कर आवश्यकतानुसार सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु थाने पर मुन्शियों की नियुक्ति करने और संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का आकलन कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सभी थानों/कार्यालयों पर सीसीटीवी कैमरों को सुचारु रुप से चलाने,थाना, कार्यालय, पुलिस लाइन परिसर की नियमित साफ-सफाई के साथ सभी पड़ोसी जनपदों के वार्डरों पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की बैरियर, पिकेट लगाकर नियमित सघन चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

पढ़ें-नई दिल्ली: सिंघु बार्डर पर चल रहा आंदोलन अभी समाप्त होने की कगार पर नहीं, प्रस्ताव पर कल फिर होगी चर्चा

आगामी चुनाव के दृष्टिगत थानों पर अपराधियों की टॉप-10 सूची का अवलोकन कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने को कहा। 11 दिसम्बर 2021 को आगामी लोक अदालत में जारी सम्मन तामीला को शत-प्रतिशत तमील करा कर वापस भेजने को कहा गया।

पुरुस्कार घोषित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही और हिस्ट्रीशीटर व जेल से रिहा अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी की जाए और गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत धारा-14(1) सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने को कहा। रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाने के साथ यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने को कहा गया।

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने महंगाई, निलंबन, नगालैंड की घटना पर सरकार को घेरा, सीमा की स्थिति पर की चर्चा की मांग

संबंधित समाचार