‘तेजस’ की रिलीज डेट आउट, फैंस फिल्म के लिए हुए एक्साइटेड
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी खुद दी है। View this post on Instagram A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut) उन्होंने फिल्म से अपने लुक की एक फोटो शेयर कर …
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘तेजस’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी खुद दी है।
उन्होंने फिल्म से अपने लुक की एक फोटो शेयर कर लिखा कि आपके लिए एक ऐसी महिला की प्रेरक कहानी लेकर आए हैं, जिसने आसमान पर राज करने का फैसला किया है। ‘तेजस’ दशहरा के मौके पर 05 अक्टूबर 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।”
गौरतलब है कि कंगना फिल्म तेजस में वायु सेना की पायलट तेजस गिल की भूमिका में है। यह फिल्म सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बन रही है। इसकी कहानी भी सर्वेश ने ही लिखी है।
‘अतरंगी रे’ का नया गाना ‘गर्दा’ हुआ रिलीज, दलेर मेहंदी ने गाने को दी अपनी आवाज
अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष स्टारर स्टारर फिल्म ‘अतरंगी रे’ का ऑडियो सॉन्ग गर्दा यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। दर्शकों को यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा हैं। दलेर मेहंदी ने अपनी आवाज से इस सॉन्ग में चार चांद लगा दिए हैं। यह सॉन्ग दलेर मेहंदी ने गाया गया है। सॉन्ग का संगीत एआर रहमान द्वारा दिया गया है। सॉन्ग में एडिशनल वोकल्स हिमांशु शर्मा ने दिए हैं। वहीं लिरिक्स इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं। फैंस को यह सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है। कुछ फैंस ने यूट्यूब पर सॉन्ग के लिए काफी अच्छे कॉमेंट भी किए हैं।
.पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- ‘अतरंगी रे’ का नया गाना ‘गर्दा’ हुआ रिलीज, दलेर मेहंदी ने गाने को दी अपनी आवाज
