काशीपुर: केंद्र सरकार के फैसले हवा हवाई – टिकैत
काशीपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन के सूत्रधार किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की किसान आंदोलन समाप्त कराने को लेकर की जा रही सभी घोषणाएं हवा हवाई साबित हो रही हैं। पहले ऑन टेबल बात करें तब आंदोलन के संबंध में कुछ सोचा जाएगा। मंगलवार को …
काशीपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और किसान आंदोलन के सूत्रधार किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार की किसान आंदोलन समाप्त कराने को लेकर की जा रही सभी घोषणाएं हवा हवाई साबित हो रही हैं। पहले ऑन टेबल बात करें तब आंदोलन के संबंध में कुछ सोचा जाएगा।
मंगलवार को जसपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में निजी विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे किसान नेता और भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सरकार द्वारा किसान कानून और किसानों पर दर्ज मुकदमों के वापस लिए जाने की घोषणाओं को हवा हवाई करार दिया। उन्होंने कहा कि अब तक आंदोलन को खत्म करने के लिए जो भी घोषणाएं हुई हैं वह अभी हवा-हवा में कह रहे हैं। लेकिन अब तक किसान को मिल कुछ नहीं रहा।
टिकैत ने कहा कि उन्हें तो मीडिया के माध्यम से ही पता चल रहा है। कहा कि एक साल से अधिक आंदोलन को हो गया है लेकिन सरकार की ओर से अभी बातचीत के लिए कोई ऑफर नहीं आया है। जब तक बातचीत और समाधान नहीं होगा और लोग संतुष्ट नहीं होंगे तब तक हम बॉर्डर पर डटे रहेंगे। सरकार पहले किसानों के साथ ऑन टेबल बात करें और लिखित गारंटी दे, तभी तो हमें मालूम चलेगा कि घोषणा सही है। एमएसपी पर गारंटी कानून और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने और मृत किसानों को मुआवजे के जैसे मुद्दों पर सरकार टेबल पर बातचीत करें।
हमने तो पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर सरकार को भेज दी है। सरकार को जो भी बातचीत करनी है, हमारी गठित कमेटी से कर ले। लेकिन सरकार तो बातचीत नहीं बल्कि किसानों को सीधे बॉर्डर से घर वापस भेजना चाहती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड किसानों पर हजारों मुकदमे दर्ज हैं। कहा सड़कों पर ट्रैक्टर चलाना क्या अपराध है। वहीं उन्होंने अजय टैनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि खाली होंगे तो सभी बॉर्डर खाली होंगे। मांगें पूरी किए जाने के संबंध में बैठक के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता तक इंतजार करेंगे। उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा आने वाले चुनाव में अपना कोई भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारने जा रहा है। साथ ही कहा गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार हम दिल्ली में नहीं जाएंगे। इस मौके पर जगतार सिंह बाजवा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, राजू छीना, भाकियू बिजनौर के जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, अफजलगढ़ के भाकियू नेता दर्शन सिंह आदि मौजूद थे।
