न्यूजीलैंड में डेल्टा वैरिएंट के 98 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 9,266

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में मंगलवार को कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के 98 नए मामले सामने आए हैं। इससे यहां संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,266 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों में 74 ऑकलैंड, 10 वाइकोटा, आठ प्लेन्टी की खाड़ी, एक तारानाकी और पांच मामले नेलसन से दर्ज हुए हैं। मंत्रालय …

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड में मंगलवार को कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट के 98 नए मामले सामने आए हैं। इससे यहां संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,266 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, नए मामलों में 74 ऑकलैंड, 10 वाइकोटा, आठ प्लेन्टी की खाड़ी, एक तारानाकी और पांच मामले नेलसन से दर्ज हुए हैं।

मंत्रालय के बयान में कहा गया कि देश में 66 संक्रमितों का इलाज अस्पतालों में जारी है और सात मरीज गहन देखरेख इकाई में हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, न्यूजीलैंड में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,057 हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में अब तक 93 प्रतिशत लोगों ने पहली कोरोना डोज लगवा ली है और 88 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है।

संबंधित समाचार