क्रूज पोज नए यात्रियों के साथ रवाना, लंगर डालते समय 17 लोग थे कोरोना संक्रमित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

न्यू ऑरलियन्स (अमेरिका)। वह क्रूज जहाज नए यात्रियों के साथ फिर से यात्रा पर रवाना हो गया जिस पर न्यू ऑरलियन्स में लंगर डालने के समय कम से कम 17 मुसाफिर और चालक दल के सदस्य कोविड-19 से पीड़ित थे। लुइसियाना के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार को पोत …

न्यू ऑरलियन्स (अमेरिका)। वह क्रूज जहाज नए यात्रियों के साथ फिर से यात्रा पर रवाना हो गया जिस पर न्यू ऑरलियन्स में लंगर डालने के समय कम से कम 17 मुसाफिर और चालक दल के सदस्य कोविड-19 से पीड़ित थे।

लुइसियाना के स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रविवार को पोत ‘नॉर्वेजियन ब्रेकअवे’ के पहुंचने पर चालक दल के नौ सदस्य और आठ यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे।

पोत की कंपनी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं था और केवल पूर्ण टीकाकरण वाले लोगों को ही सवार होने की अनुमति है। कंपनी ने इस सवाल का तुरंत जवाब नहीं दिया कि क्या किसी ने यात्रा रद्द की है या जहाज में अब कितने लोग सवार हैं। इस पोत में 3,963 यात्री सवार हो सकते हैं।

संबंधित समाचार