बदायूं: बारात की निकासी होने के बाद घर में लगी आग, एक लाख की संपत्ति स्वाहा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बिल्सी /बदायूं, अमृत विचार। सोमवार को गांव के एक परिवार में लड़के की बारात की निकासी के कुछ देर बाद घर में आग लग गई। जिससे एक लाख की संपत्ति स्वाहा हो गई। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल की पट्टी सीताराम पट्टी निवासी चक्र पाल कश्यप के पुत्र पप्पू की बारात सोमवार की शाम …

बिल्सी /बदायूं, अमृत विचार। सोमवार को गांव के एक परिवार में लड़के की बारात की निकासी के कुछ देर बाद घर में आग लग गई। जिससे एक लाख की संपत्ति स्वाहा हो गई।

बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल की पट्टी सीताराम पट्टी निवासी चक्र पाल कश्यप के पुत्र पप्पू की बारात सोमवार की शाम बरेली जनपद के थाना आंवला के गांव गोहरा के लिए प्रस्थान कर चुकी थी। घर में महिला और बच्चे रह गए थे। रिश्तेदार भी रुके हुए थे। चक्रपाल का भाई रवि कश्यप का परिवार भी पास ही रह रहा है।

बारात प्रस्थान के बाद शाम करीब 7:00 बजे मोमबत्ती लुढ़क जाने के कारण पहले खूंटी पर टंगे कपड़ों में आग लगी और उसके बाद छप्पर ने आग पकड़ ली। आसमान को छूने वाली लपटों को देखकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। भारी मशक्कत के बाद गांव वालों ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में एक लाख से भी अधिक की क्षति हुई है।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट में बड़ा हादसा, टैंक की सफाई करने घुसे तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर

संबंधित समाचार