आज से शुरू हुआ विशेष सफाई अभियान, मुख्य सचिव ने दिए ये सख्त निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। आज यानि 7 दिसंबर को प्रदेश में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान हफ्ते भर तक चलाया जाएगा। बीते सोमवार को मुख्य सचिव आर.के तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्त व डीएम को निर्देश दिए की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि आने वाली 13 …

लखनऊ। आज यानि 7 दिसंबर को प्रदेश में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान हफ्ते भर तक चलाया जाएगा। बीते सोमवार को मुख्य सचिव आर.के तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी मंडलायुक्त व डीएम को निर्देश दिए की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जाए।

उन्होंने कहा कि आने वाली 13 दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष स्वच्छता अभियान में सभी नगरी निकाय व पंचायतें व्यापक रूप से सफाई का कार्य कराएं। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में अनिवार्य रूप से सफाई के पूर्व और उसके बाद की फोटो खींच कर शासन को अवगत कराया जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचाव के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं। टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाने के आदेश जारी किए गए हैं‌ सभी जिलों में 17 दिसंबर व 18 दिसंबर को मॉक ड्रिल की जाए ताकि तैयारियों को ढंग से परखा जा सके‌। सभी डीएम मॉक ड्रिल के दौरान जरूर मौजूद रहे और मौके का मुआयना करें।

उन्होंने बेहतर ढंग से टीकाकरण अभियान चलाने के लिए शाहजहांपुर, इटावा, आजमगढ़ और गौतम बुध नगर आदि जिलों की प्रशंसा की है। ऑक्सीजन प्लांट से कम से कम दो शिक्षित तकनीकी स्टाफ की तैनाती अवश्य की जाए। सभी अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता की जाए। कोरोना से मृत लोगों के परिजनों की सहायता राशि देने में तत्परता दिखाई जाए।

PM नरेंद्र मोदी पहुंचे गोरखपुर, 9600 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) नागरिक सेवाओं और विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण के लिये आज गोरखपुर पहुंच गये हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel) और राज्य के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गोरखपुर हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- PM नरेंद्र मोदी पहुंचे गोरखपुर, 9600 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

संबंधित समाचार