हल्द्वानी: दहेज में 50 लाख नहीं मिले तो अमेरिका भागा पति
हल्द्वानी, अमृत विचार। शादी में 50 लाख रुपए नहीं मिलने पर एक पति अपनी पत्नी को छोड़ कर अमेरिका भाग गया। आरोप है कि ससुराली शादी के एक सप्ताह बाद ही उसे प्रताड़ित करने लगे थे और बाद में उसे छोड़ दिया गया। गंगा विहार कमलुआगांजा कुसुमखेड़ा निवासी रितिका कांडपाल बंगलूरू स्थित विप्रो कंपनी में …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शादी में 50 लाख रुपए नहीं मिलने पर एक पति अपनी पत्नी को छोड़ कर अमेरिका भाग गया। आरोप है कि ससुराली शादी के एक सप्ताह बाद ही उसे प्रताड़ित करने लगे थे और बाद में उसे छोड़ दिया गया।
गंगा विहार कमलुआगांजा कुसुमखेड़ा निवासी रितिका कांडपाल बंगलूरू स्थित विप्रो कंपनी में काम करती है। वर्ष 2015 में उसकी शादी विजयनगर इंदौर मध्यप्रदेश निवासी मोहित नलवडे पुत्र हेमंत नलवडे के साथ हुई थी। मोहित अमेरिका स्थित एक कंपनी में काम करता है। आरोप है कि भरपूर दान-दहेज देने के बावजूद ससुराली 50 लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
शादी के एक सप्ताह बाद ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। मालदीव में हनीमून के दौरान भी उससे मारपीट की गई। ये सिलसिला काफी वक्त तक चला और एक दिन मोहित अमेरिका चला गया और फिर लौट कर नहीं आया। उसे पुलिस ने काउंसिलिंग के लिए भी बुलाया, लेकिन जब कई तारीखों में वो हाजिर नहीं हुआ तो पुलिस ने पति मोहित, ससुर हेमंत और सास नैना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
