बाराबंकी: डीएम ने एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम के तहत एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एलईडी वैन समस्त विधानसभा में वीवीपैट मशीन, मतदान करने के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। एलईडी …

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता कार्यक्रम के तहत एलईडी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एलईडी वैन समस्त विधानसभा में वीवीपैट मशीन, मतदान करने के बारे में लोगों को जागरूक करेगी। एलईडी वैन का संचालन प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक प्रमुख चौराहों, स्थलों पर किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि एलईडी वैन प्रचार वाहन के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में निर्वाचन के सम्बन्ध में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करते हुए निर्वाचन कार्यो में सहयोग प्रदान करेगी, जिससे लोगों में जागरूकता की भावना उत्पन्न होगी तथा लोकतंत्र और मजबूत होगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राजेश कुमार सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

बाराबंकी में खून से लथपथ युवक का शव हुआ बरामद, हत्या की आशंका

सोमवार की सुबह बाराबंकी-बहराईच मार्ग पर मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर नहर पटरी पर एक युवक का‌ खून से लथपथ शव बरामद हुआ है। क्षेत्र में जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। मसौली पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान राजेश वर्मा पुत्र राम प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी परसपुर बिन्दौरा थाना रामनगर का है। बता दें, मृतक वर्तमान समय में पत्नी आरती के साथ विजयनगर बाराबंकी में रहकर मजदूरी और पत्नी दूसरों के घरों में बर्तन चौका कर…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-बाराबंकी: खून से लथपथ युवक का शव हुआ बरामद, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार