UPTET परीक्षा: शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा- दोषी कितना भी ताकतवर हो BJP सरकार में कार्रवाई तय

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी में सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने जल्द ही यूपीटीईटी की परीक्षा कराई जाएगी। एक महीने का वक्त दिया गया है। इसी के अंदर परीक्षा होगी। साथ ही कहा कि टीईटी की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सचिव संजय उपाध्याय दी गई थी। वहीं, उनपर लगे आरोपों के आधार पर कार्रवाई हो …

लखनऊ। राजधानी में सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने जल्द ही यूपीटीईटी की परीक्षा कराई जाएगी। एक महीने का वक्त दिया गया है। इसी के अंदर परीक्षा होगी। साथ ही कहा कि टीईटी की परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सचिव संजय उपाध्याय दी गई थी।

वहीं, उनपर लगे आरोपों के आधार पर कार्रवाई हो रही है। इस पूरे मामले की जांच भी चल रही है, जो भी जिम्मेदार लोग होंगे, उनपर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार में हमेशा से निष्पक्ष काम हुआ है। आरोप चाहे जितना भी ताकतवर क्यों न हो, सरकार किसी को भी नहीं छोड़ेगी।

पढ़ें: कानपुर: युवतियों को छेड़ने के चलते मनचले युवकों की ग्रामीणों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर…

सतीश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यूपी पहले पायदान पर है। साथ ही उन्होंने दावा करते हुए कहा कि योगी सरकार में ऑपरेशन कायाकल्प में सवा लाख विद्यालय बनाए गए हैं। एक करोड़ 16 लाख बच्चे थे, अब 1 करोड़ 80 लाख हैं। भाजपा कार्यकाल में हम शिक्षा के क्षेत्र में पहले पायदान पर खड़े हैं। 51 डिग्री कॉलेज बनाए गए हैं। आगे भी विकास पर ही काम किया जा रहा है।

संबंधित समाचार