रामपुर : संपत्ति बंटवारे के विवाद में पिता की हत्या कर भागा बेटा, सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। पिता से मन मुटाव के चलते कलयुगी बेटे ने सोमवार तड़के पिता की सोते समय सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बेटे की हादसे में मौत हो गई। एक घर में दो मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव …

रामपुर, अमृत विचार। पिता से मन मुटाव के चलते कलयुगी बेटे ने सोमवार तड़के पिता की सोते समय सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बेटे की हादसे में मौत हो गई। एक घर में दो मौत हो जाने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक होमगार्ड का फाइल फोटो

हत्या की घटना शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव भगवंतपुर का मझरा तालकाबाद से जुड़ी है। यहां के रहने वाले बुद्धसेन (55) होमगार्ड थे। मौजूदा समय में तहसीलदार की सुरक्षा में तैनात चल रहे थे। रविवार सुबह लगभग चार बजे घर में सो रहे थे। इस दौरान छोटे पुत्र नेकपाल ने अपने पिता पर लोहे की रॉड से हमलाकर घायल कर दिया। जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजन मौके पर आ गए। लेकिन तब तक पिता ने दम तोड़ दिया।

हत्या की सूचना बुद्धसेन के बड़े बेटे ओमप्रकाश ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता लगा कि बुद्धसेन के छोटे बेटे नेकपाल ने अपने पिता की हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इतने में ही पुलिस को सूचना मिली की शाहबाद-सिरौली मार्ग पर सड़क हादसे में किसी की मौत हो गई है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब उसकी शिनाख्त की तो अपने पिता की हत्या कर भाग रहा बेटा नेकपाल (25) निकला। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या की सूचना पर एएसपी संसार सिंह भी मौका मुआयना करने पहुंचे। बेटे द्वारा पिता की हत्या क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस ने होमगार्ड के बड़े बेटे ओमप्रकाश ने छोटे भाई नेकपाल पर पिता की हत्या तथा अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

संबंधित समाचार