बरेली: पटाखा बजाने से मना करने पर किया जानलेवा हमला
बरेली, अमृत विचार। घर के बाहर पटाखे छोड़ने से मना किया तो दबंगों ने साथियों के साथ मिलकर महिला के घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने महिला का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की। यह देख परिवार की और महिलाओं ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनके साथ अभद्रता की …
बरेली, अमृत विचार। घर के बाहर पटाखे छोड़ने से मना किया तो दबंगों ने साथियों के साथ मिलकर महिला के घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने महिला का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की। यह देख परिवार की और महिलाओं ने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनके साथ अभद्रता की और उनके कपड़े फाड़ दिए। यही नहीं आरोपियों ने उनके साथ अश्लील हरकत भी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
इज्जतनगर के कलारी निवासी महिला ने बताया कि 25 अक्टूबर की रात उनके घर के दरवाजे पर कुछ लोग पटाखे चला रहे थे। उनकी लड़की बीमार थी पटाखों की आवाज सुनकर वह डर रही थी। यह देखकर महिला ने पटाखे बजाने वालों से वहां से हटने को कहा। इस बात पर आरोपी नाराज हो गए और थोड़ी देर बाद वह चार पांच लोग उनके घर में घुस आए और उनके साथ मारपीट करते हुए के कपड़े फाड़ दिए। आरोपियों ने महिला की गला घोटकर हत्या का प्रयास किया और कुछ के साथ अश्लील हरकत की।
शोर सुनने पर गांव के तमाम लोगों की भीड़ वहां जुटने लगी। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो माह बाद आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज की है।
