बरेली: फर्जी बैनामा करके दंपति ने ऐंठी 25 लाख की रकम, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। सेवानिवृत्त अधिकारी से लाखों में जमीन बेचने के बाद भी आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की और न ही रकम वापस की। मामले की शिकायत इज्जतनगर पुलिस से हुई लेकिन शिकायत को अनसुना कर दिया गया। स्थानीय पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय में वाद दायर कर दिया। …
बरेली, अमृत विचार। सेवानिवृत्त अधिकारी से लाखों में जमीन बेचने के बाद भी आरोपियों ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की और न ही रकम वापस की। मामले की शिकायत इज्जतनगर पुलिस से हुई लेकिन शिकायत को अनसुना कर दिया गया। स्थानीय पुलिस से मदद न मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय में वाद दायर कर दिया। कोर्ट के आदेश पर इज्जनतनगर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर के रहने वाले सतीश चंद्रा सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उन्होंने बताया कि प्रेम नगर के रहने वाले प्रवीण कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी नीरा अग्रवाल से 50 वर्ग गज जमीन खरीदने का सौदा 25 लाख रुपये में हुआ था। सौदा होने के बाद 13 जुलाई 2018 को विक्रेता पक्ष ने 17 वर्ग गज जमीन का बैनामा उनकी पत्नी के नाम कर दिया और 33 वर्ग गज पर शोरूम बनने के बाद बैनामा करने का वादा किया। इसके बाद अलग-अलग तारीख पर 7 अप्रैल 2019 तक सतीश ने अपने बचत खाते, एफडी और पुत्रवधू के नाम पर गोल्ड लोन लेकर 25 लाख की रकम का भुगतान कर दिया।
बताया कि 23 मार्च 2020 को लॉक डाउन लगने के कारण आरोपियों ने 33 गज का बैनामा नहीं कराया और टालमटोल शुरू कर दी। सरकारी अधिकारी ने जब मौके पर जाकर देखा तो पता लगा कि वहां कोई शोरूम का निर्माण कार्य हो ही नहीं रहा था। वहीं मौके पर जिस 17 वर्ग गज जमीन का बैनामा पीड़ित की पत्नी के नाम किया गया था वह मौजूद ही नहीं थी। तब उन्हें अपने साथ होने वाली धोखाधड़ी का पता चला। जालसाजी का विरोध जताते हुए सेवानिवृत्त अधिकारी ने आरोपियों से रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने धनराशि वापस करने से इंकार कर दिया।
बताया कि 25 लाख की चपत लगने की बात सुनकर उनकी पत्नी मानसिक तनाव में आ गईं, जिनका इलाज चल रहा है। पीड़ित ने जब इसकी शिकायत इज्जतनगर थाने से की तो मामले को अनसुना कर दिया गया। इसके बाद कोर्ट में मामला पहुंचने पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए गए। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने प्रेमनगर निवासी प्रवीण कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी नीरा अग्रवाल समेत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
