बरेली: मादक पदार्थों की तस्करी में 12 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पढ़ेरा के पूर्व प्रधान शहीद खां उर्फ छोटे की 50.99 करोड़ व ईनामी तैमूर उर्फ भोला की 13.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लीडर समेत 12 और तस्करों के खिलाफ डीएम के निर्देश पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। आरोपी तीन …

बरेली, अमृत विचार। पढ़ेरा के पूर्व प्रधान शहीद खां उर्फ छोटे की 50.99 करोड़ व ईनामी तैमूर उर्फ भोला की 13.50 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लीडर समेत 12 और तस्करों के खिलाफ डीएम के निर्देश पर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। आरोपी तीन अलग-अलग गैंग के हैं। तीनों का गैंग चार्ट बनाया गया है। चार्ट में पहला गैंग अफीम तस्करी में गिरफ्तार किए गए भमोरा के मिलक मझारा के अवधेश, उसका बेटा हरिप्रसाद, पत्नी पार्वती व बहू सोमवती का है।

जांच में तस्करों के पास से करोड़ों की संपत्ति के कागजात पुलिस ने बरामद किए थे। वहीं दूसरा गैंग लीडर छत्रपाल जोकि अलीगंज के ढकिया गांव का पूर्व प्रधान का है। कुछ दिनों पहले तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उसने अपने साथियों सूरजपाल, दिनेश, दिनेश की पत्नी रामादेवी व किशनपाल के नाम पुलिस के सामने कबूले थे। वहीं, फतेहगंज पूर्वी के पढ़ेरा के तस्कर शहीद खां उर्फ छोटे के गिरोह में शामिल इस्लाम, नाजिर व बब्लू के खिलाफ भी गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इस्लाम के गैंग के खिलाफ फतेहगंज पूर्वी और छत्रपाल गैंग के खिलाफ सिरौली व अवधेश गैंग के खिलाफ भमोरा में गैंगस्टर की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब सभी आरोपी पुलिस की निगरानी में रहेंगे। साथ ही फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम तलाश में दबिश दे रही है। वहीं सभी आरोपियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली जा रही है।

मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल तीन गैंगों का गैंगचार्ट तैयार कराया गया था। तीनों गैंगों के खिलाफ डीएम ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की अनुमति दे दी है। इसके बाद तीनों गैंग के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है। -राजकुमार अग्रवाल, एसपी देहात

संबंधित समाचार