रायबरेली: वृद्ध की लाठी से पीट-पीटकर की गई हत्या, पांच पर मुकदमा दर्ज
रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कोडरी गांव में बेटियों से अभद्रता करने पर हुई कहासुनी पर हमलावरों ने एक वृद्ध को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि सूचना के बाद भी सीओ सलोन घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। पुलिस ने मृतक की …
रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कोडरी गांव में बेटियों से अभद्रता करने पर हुई कहासुनी पर हमलावरों ने एक वृद्ध को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि सूचना के बाद भी सीओ सलोन घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर पांच नामजद समेत तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कोडरी कमालागंज मजरे धरई निवासी सतन पटेल(70) पुत्र हुलासी और श्रीराम पटेल दोनों पट्टीदार है। शुक्रवार को सतन के साथ सभी लोग खेत गए थे। वहीं सतन कि बेटियां शिल्पा और प्रीति घर पर थी। आरोप है कि श्रीराम के लड़कों ने दोनों लड़कियों से अभद्रता की। जिसके बाद देर रात लौटे परिजनों ने दोनों बच्चियों ने पूरे प्रकरण से अवगत कराया था।
शनिवार सुबह सतन की पत्नी चंद्रकली ने श्रीराम की पत्नी से कहा कि अगर दोबारा किसी ने उनके बच्चों को कुछ कहा तो अच्छा नही होगा। इतने में श्रीराम के लड़के गुड्डू पवन दोनों लड़ने झगड़ने लगे। इसपर सतन आकर मामले में बीच बचाव करने लगा, लेकिन मामला बढ़ता ही गया और दोनों पक्षो में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि श्रीराम के दोनों लड़के और रामधनी पंकज अर्जुन पुत्रगण पंचम ने लाठियों से वृद्ध सतन को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
पढ़ें: लखनऊ: एनसीसी कैडेटों ने गोमती रिवर फ्रंट पर मनाया नौसेना दिवस
इस दौरान गसतन म्भीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने एम्बुलेंश से वृद्ध को सीएचसी सलोन में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान सतन की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर तत्काल पहुचीं पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मृतक की पत्नी की तहरीर पर पांच नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
