हरदोई: तेज रफ्तार बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, जिला अस्पताल में घायल ने तोड़ा दम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। घर से पैदल दूध लेकर जा रहे बुजुर्ग दूधिए को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह जख्मी हो गया। जिसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में शुक्रवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया है कि लोनार थाने …

हरदोई। घर से पैदल दूध लेकर जा रहे बुजुर्ग दूधिए को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह जख्मी हो गया। जिसके बाद इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में शुक्रवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बताया गया है कि लोनार थाने के नकटौरा गांव निवासी 62  साल का महेश दूध का कारोबार करता था। बुधवार को वह घर से दूध ले कर पैदल जा रहा था। इसी बीच रास्ते में एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महेश बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। घर में महेश की पत्नी रामकली के अलावा तीन बेटे कल्लू, रामनिवास व पवन और चार बेटियां हैं। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

हरदोई: सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, तीन जख्मी

हर्रई नहर पुल के पास जपरा तिराहे पर दो बाइकों में शुक्रवार की देर शाम आमने-सामने ज़ोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते बाप-बेटे की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि टड़ियावां थाने के लालपुर भैसरीं निवासी 39 वर्षीय दिनेश शुक्रवार को अपने 17 वर्षीय पुत्र रिंकू के साथ बाइक पर सवार होकर केनरा बैंक जा रहा था। रास्ते में हर्रई नहर पुल के पास जपरा तिराहे पर दिनेश और सामने से आ रही दूसरी बाइक में ज़ोरदार टक्कर हो गई।

पूरी खबर पढ़नें कि लिए यहां क्लिक करें- हरदोई: सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत, तीन जख्मी 

संबंधित समाचार