यूजी-पीजी कोर्सेज में आवेदन के लिए अच्छा मौका, IGNOU ने रजिस्ट्रेशन डेट आगे बढ़ाई, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जिन छात्रों ने अभी तक एडमिशन नहीं लिया है उनके लिए गुड न्यूज है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार 15 दिसंबर तक आवेदन करा सकते हैं। इससे पहले जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी, उम्मीदवार …

जिन छात्रों ने अभी तक एडमिशन नहीं लिया है उनके लिए गुड न्यूज है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार 15 दिसंबर तक आवेदन करा सकते हैं। इससे पहले जनवरी सत्र के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी, उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ignou.ac.in आवेदन कर सकते हैं। ओडीएल कार्यक्रम के लिए ignouiop.samarth.edu.in पर भी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
2. अब सभी उम्मीदवारों को ‘आवेदन प्रक्रिया’ लिंक पर क्लिक करना है।
3. इशके बाद क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग-इन करें।
4. अब आप सब आवेदन पत्र भरें, और दस्तावेज अपलोड करें।
5, इसके बाद आप अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें, और सबमिट पर क्लिक करें।
6. एक बार आवेदन जमा करने के बाद इसे डाउनलोड करें, आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों के लिए प्रवेश की समय सीमा 7 दिसंबर तक बढ़ा दी है। छात्र जुलाई 2021 सत्र के लिए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइटों- ignou.ac.in या ignouadmission.samarth.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं। यूजी और पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार ईमेल आईडी और छात्र सेवा केंद्र के संपर्क नंबरों के माध्यम से इग्नू से संपर्क कर सकते हैं। [email protected], 011-29572513, और 29572514

12वीं पास कर चुके उम्मीदवार यूजी के लिए और ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार पीजी कोर्सेज़ के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इग्नू में फ्रेश एडमिशन के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 15 दिसंबर 2021 कर दी गई है। अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है, तो आपके पास अब भी मौका है।

इसे भी पढ़ें…

NEET-PG Counseling Delay: तीन अस्पतालों के रेजीडेंट डॉक्टरों ने नियमित सेवाओं का किया बहिष्कार

 

संबंधित समाचार