पीलीभीत: एक्साइज टीम का होटल में छापा, व्यापारी से नोकझोंक
पूरनपुर, अमृत विचार। चौकी के सामने होटल में एक्साइज टीम ने पुलिस बल के साथ देर रात होटल में छापा मारा। वहां टीम को असामाजिक तत्व शराब पीते रंगे हाथ पकड़े गए। होटल में पुलिस देखकर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने होटल से शराब की बोतले बरामद की। सूचना मिलने पर व्यापारी नेता भी होटल …
पूरनपुर, अमृत विचार। चौकी के सामने होटल में एक्साइज टीम ने पुलिस बल के साथ देर रात होटल में छापा मारा। वहां टीम को असामाजिक तत्व शराब पीते रंगे हाथ पकड़े गए। होटल में पुलिस देखकर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने होटल से शराब की बोतले बरामद की। सूचना मिलने पर व्यापारी नेता भी होटल पहुंचे। व्यापारी नेता ने होटल स्वामी की फटकार लगाई। आगे होटल में असामाजिक तत्वों को शराब पिलाने पर सहयोग न करने की बात कही। एक्साइज टीम बातचीत के बाद वापस लौट गई।
शुक्रवार को देर रात एक्साइज टीम के राजेंद्र कुमार एऔर शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने पुलिस चौकी के सामने गुप्ता होटल पर छापा मारा। छापेमारी में होटल के अंदर शराब पीते हुए ग्राहकों को टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके से शराब के पव्वे और बोतलें भी बरामद हुई। छापेमारी की सूचना मिलते ही होटल में भीड़ लग गई।
युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने होटल पर पहुंच कर एक्साइज टीम से एक बार होटल स्वामी को क्षमा करने की बात कही। पहले तो व्यापारी नेता ने सरकारी काम में बाधा डालने की धमकी दी। सीओ के ड्राइवर की व्यापारी नेता से बहस हो गई। व्यापारी नेता सीओ के ड्राइवर पर सीधे हो गए। एक्साइज टीम ने व्यापारी नेता को पकड़ा। उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाया और मामला शांत करने की बात कही।
सीओ ने कहा कि आप गारंटी लेते हो कि होटल में दोबारा यह शराब नहीं पिलाई जाएगी तो छोड़ देंगे।व्यापारी नेता ने कहा कि वह सभी होटल मालिकों की कल बैठक बुलाएंगे और हिदायत देंगे जो होटल स्वामी शराब पिलाएंगे तो वह अपने नुकसान का खुद जिम्मेदार होगा। व्यापार मंडल उसका कोई भी सहयोग नहीं करेगा। इस बात पर एक्साइज टीम होटल स्वामी को छोड़कर चली गई। टी अपने साथ शराब की बोतलें और पव्वे भी ले गई। देर रात तक होटल में अफरातफरी का माहौल रहा।
