रायबरेलीः पिकअप की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
रायबरेली। थाना क्षेत्र के रफीक नगर खीरों में गुरुवार की शाम पिकअप से टकराकर घायल हुए स्कूटी सवार युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गयी। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। तथा परिजन शव को घर लाकर गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। उदवतपुर निवासी दीपक कुमार 21 …
रायबरेली। थाना क्षेत्र के रफीक नगर खीरों में गुरुवार की शाम पिकअप से टकराकर घायल हुए स्कूटी सवार युवक की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गयी। मौत की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। तथा परिजन शव को घर लाकर गांव में अंतिम संस्कार कर दिया। उदवतपुर निवासी दीपक कुमार 21 वर्ष पुत्र रामकिसन धानुक गुरुवार की शाम 4 बजे घर से स्कूटी से खीरों अपनी दवा लेने आ रहा था। उसके साथ उसका रिश्तेदार जितेंद्र 19 वर्ष पुत्र चुन्नीलाल साथ आया था।
रफीक नगर खीरों के पास आगे चल रहे पिकअप चालक ने अचानक अपनी गाड़ी फतेह शहीद रोड पर मोड़ दिया। दीपक जब तक अपनी स्कूटी रोकता वह पिकअप से टकरा गयी तथा स्कूटी सवार दीपक व जितेंद्र घायल हो गए । दोनों को पहले सीएचसी खीरों व बाद में रायबरेली भेज दिया गया। जहां से दीपक को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया जहां रात डेढ़ बजे बलरामपुर अस्पताल में दीपक की मौत हो गयी।
पिता राम किसुन , मां सोना देवी , बड़े भाई मोनू , बहन रेखा , आशा , निशा , राधा सहित सभी का रोरोकर बुरा हाल है । प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है । तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
रिक्शा चलाकर परिवार का पालता था पेट
दीपक अपनी बहन रेखा का बैटरी रिक्शा चलाकर घर का खर्च चलाता था। गुरुवार को तबियत खराब होने के कारण वह रिक्सा लेकर नहीं गया था तथा दवा लेने आते समय खीरों में मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया था।
यह भी पढ़ें:-क्या दी जाएगी कोविड रोधी बूस्टर खुराक और बच्चों को लगेंगे टीके? इस आधार पर होगा फैसला
