कानपुर: घाटमपुर में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह का हुआ आयोजन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

घाटमपुर (कानपुर)। जिले के पतारा स्थित रामलाल हरदेवी स्मृति महाविद्यालय में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पतारा ब्लॉक के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया। बता दें कि शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर मुख्य अतिथि मनोज भदौरिया ने …

घाटमपुर (कानपुर)। जिले के पतारा स्थित रामलाल हरदेवी स्मृति महाविद्यालय में दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता व शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पतारा ब्लॉक के सभी प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।

बता दें कि शुक्रवार को कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर मुख्य अतिथि मनोज भदौरिया ने किया। मैदान में सबसे पहले छात्रों की पचास मीटर दौड़ हुई। जिसमें प्रथम स्थान पर शान्तनु व द्वितीय स्थान पर अंश व तृतीय हर्षित रहे। जिन्हें मुख्य अतिथि मनोज भदौरिया व एडीओ पंचायत की ओर से मेडल पहनाकर, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पढ़ें: अमेठी: सपा कार्यालय पर मनाया गया किसान स्मृति दिवस

वहीं प्रतियोगिता में जीते छात्रों को लंच बॉक्स भी वितरित किये गए। इसके साथ ही छात्र व छात्राओं की ओर से लोकगीत, पीटी, देशभक्ति गीत, संस्कृति नृत्य आदि प्रस्तुत किये गए। जैसे मैं तो बलि बलि जाऊ देश पे….आदि देशभक्ति गीतों ने अभिवावकों का मन मोहा। वहीं, मौके पर एडीओ पंचायत आदित्य शुक्ला, एबीएसए गिरीश कटियार, उदयवीर सिंह भदौरिया, समीर मिश्रा, हिमांशु, पंकज सक्सेना, आशीष आदि रहे। यह भी पढ़ें…

कानपुर पुलिस ने शुरू किया आम जनता को घुड़सवारी सीखाना

शहर की आम जनता को भी अब कानपुर कमिश्नरी पुलिस की ओर से घुड़सवारी सिखाई जाएगी और उन्हें घुड़सवार होने का गौरव मिलेगा। कानपुर पुलिस ने पुलिस लाइन में आम जनता को घुड़सवारी सीखने के लिए एक मौका उपलब्ध कराया है। पुलिस लाइन में एक समारोह का आयोजन कर सभी को घोड़ों की सवारी करने और सीखने के लिए आमंत्रित किया गया है। पुलिस सभी लोगों को घुड़सवारी दिखाएगी और इसका एक निर्धारित शुल्क वसूल करेगी। इस समारोह में कमिश्नर डॉ राजशेखर की ओर से बताया गया कि इस समारोह में आए हुए सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा कि खुद के परिवार के साथ ही और लोगों को भी घुड़सवारी सीखने के लिए प्रेरित करें।

संबंधित समाचार