‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक किए गए सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। राजधानी में सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की देखरेख में राज्य मुख्यालय पर भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी अजीत सिंह पाल और विशेष सचिव उज्जवल कुमार मौजूद रहे। …

लखनऊ। राजधानी में सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड की देखरेख में राज्य मुख्यालय पर भारत की आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी अजीत सिंह पाल और विशेष सचिव उज्जवल कुमार मौजूद रहे।

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधित योजना,  उत्तर प्रदेश विद्युत बिल कलेक्शन और बैंकिंग सेवाओं में राज्य स्तर पर सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को सम्मानित किया गया।

आजादी के सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विभिन्न जनपदों से लगभग 250 कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों ने हिस्सा लिया। स्टेट हेड सीएससी उत्तर प्रदेश अतुलित राय ने इस दौरान कॉमन सर्विस सेंटरों से दी जाने वाली जनोपयोगी सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

लखनऊ: जिला प्रशासन और नगर निगम ने गरीबों के लिए बनाया कपड़ा बैंक

जिला प्रशासन और नगर निगम ने गरीब व बेसहारा लोगों के लिए कपड़ा बैंक बनाया है। गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने कपड़ा बैंक का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहर के सभी लोग अपनी स्वेच्छा से प्रयोग किए हुए पुराने और नए कपड़े बैंक में दान कर सकते हैं। नगर निगम के आठों जोन कार्यालयों में भी कपड़ा बैंक बनाए गए हैं।

पूरी खबर पढ़नें के लिए यहां क्लिक करें- लखनऊ: जिला प्रशासन और नगर निगम ने गरीबों के लिए बनाया कपड़ा बैंक

संबंधित समाचार