बरेली: अब बेफिक्र होकर ट्रेन से ले जाएं अपनी बाइक

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अक्सर लोग एक जगह से दूसरी जगह पलायन के दौरान अपनी बाइक भी ट्रेन से साथ लेकर चलते हैं। बाइक को ले जाते समय किसी प्रकार की टूट-फूट न हो और उसके ऊपर किसी प्रकार का स्क्रैच न लगे, यह चिंता लोगों को अक्सर सताती है। ट्रेन से बाइक को बुक कराते …

बरेली, अमृत विचार। अक्सर लोग एक जगह से दूसरी जगह पलायन के दौरान अपनी बाइक भी ट्रेन से साथ लेकर चलते हैं। बाइक को ले जाते समय किसी प्रकार की टूट-फूट न हो और उसके ऊपर किसी प्रकार का स्क्रैच न लगे, यह चिंता लोगों को अक्सर सताती है। ट्रेन से बाइक को बुक कराते समय ले जाने वाले के सामने बड़ी समस्या पैकिंग को लेकर होती है। लेकिन अब रेलवे बाइक को ट्रेन के जरिए ले जाने वालों को बड़ी सुविधा देने जा रहा है। बाइक पार्सल की पैकिंग के लिए रेलवे द्वारा निविदा निकाल कर ठेके पर दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों द्वारा खाका भी तैयार कर लिया गया है।

मौजूदा व्यवस्था के तहत अगर आपको ट्रेन में बाइक पार्सल करानी है तो खुद ही उसकी पैकिंग करके लाना होता था, लेकिन अब इस काम को ठेके पर दिए जाने के बाद कार्यदायी ठेकेदार द्वारा बाइक की पैकिंग की जा सकेगी। इसके लिए पार्सल कराने वाले व्यक्ति को पैकिंग का चार्ज देना होगा। यह सुविधा खास तौर से पेट्रोल बाइक्स पर दी जा रही है। खास बात यह है कि इसमें टूट-फूट की जिम्मेदारी भी बाइक पैक करने वाले कार्यदायी ठेकेदार की होगी।

जंक्शन पर पार्सल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे द्वारा ऐसा पहली बार होगा जब पार्सल पैकिंग के लिए ठेका दिया जा रहा है। इससे दो पहिया वाहन पार्सल करने वाले लोगों के लिए काफी सुविधा होगी। अधिकारियों के मुताबिक जंक्शन पर हर रोज 4 से 5 बाइक पार्सल के लिए आती हैं।

संबंधित समाचार