बरेली: शिक्षणेत्तर संघ ने डीआईओएस से की समस्या निस्तारण की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के कर्मियों ने डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह को ज्ञापन देकर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की। गुरुवार को दोपहर बाद डीआईओएस कार्यालय पहुंचे संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कर्मियों के प्रकरण विभाग में लंबित हैं, जिस कारण कर्मियों …

बरेली, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के कर्मियों ने डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह को ज्ञापन देकर लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण कराने की मांग की। गुरुवार को दोपहर बाद डीआईओएस कार्यालय पहुंचे संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के कर्मियों के प्रकरण विभाग में लंबित हैं, जिस कारण कर्मियों को आएदिन कार्यालय के चक्कर लगाने के लिए विवश होना पड़ता है।

साहू गोपीनाथ स्कूल में विभाग द्वारा अनुमोदित शिक्षक के बजाए उनके स्थान पर अन्य कर्मियों द्वारा कार्य कराया जा रहा है। फरीदपुर के श्याम सुंदर कॉलेज में परिचारका मामला भी बताया गया। वहीं पदाधिकारियों ने कुछ विद्यालयों में लंबित एसीपी प्रकरण के कारण कर्मियों को हो रही हानि के बारे में भी निर्देश देने की मांग की।

समय अंतर्गत अवशेष देयकों के भुगतान के लिए एन पटल स्थापित करने और तृतीय श्रेणी कमिर्यों को बार-बार बायोमैट्रिक्स के लिए कार्यालय आना होता है। इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की है।

संबंधित समाचार