इटौंजा में रेलवे स्टेशन बनने का कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो तिरंगा महाराज करेंगे आंदोलन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के इटौंजा में रेलवे स्टेशन का कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन करनी की चेतावनी भाजपा नेता तिरंगा महाराज ने दी। भाजपा नेता तिरंगा महाराज ने छेत्र की समस्याओं पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की घोषणा के बाद …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बीकेटी विधानसभा क्षेत्र के इटौंजा में रेलवे स्टेशन का कार्य जल्द शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन करनी की चेतावनी भाजपा नेता तिरंगा महाराज ने दी। भाजपा नेता तिरंगा महाराज ने छेत्र की समस्याओं पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की घोषणा के बाद भी अभी तक इटौंजा में रेलवे स्टेशन बनना नहीं शुरू हुआ है और ना ही इसकी कोई प्रक्रिया शुरू हो पाई है।
सीतापुर रेल मार्ग को बड़ी लाइन में तब्दील करते समय इटौंजा रेलवे स्टेशन का स्वरूप बदल कर उसे रेलवे हाल्ट में तब्दील कर दिया गया था। इटौंजा में रेलवे स्टेशन का स्वरूप बनाए रखने की मांग को लेकर स्थानीय नागरिकों के द्वारा व्यापक स्तर पर आंदोलन चलाया गया था। सांसद कौशल किशोर ने भी इस मामले को लेकर रेल विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा और इसके बाद तत्कालीन रेलवे अधिकारियों ने करीब 2 साल पहले इटौंजा को क्रॉसिंग रेलवे स्टेशन बनाए जाने की घोषणा की थी।
लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। इटौंजा को रेलवे स्टेशन बनाने की मांग को लेकर आंदोलन आमरण अनशन करने वाले मदन मोहन मिश्रा, आलोक पाण्डेय, बालक राम, दिनेश कुमार, राधेश्याम गुप्ता, चंद्रशेखर, दिनेश कश्यप, सुधाकर अवस्थी आदि का कहना है अगर जल्द ही रेलवे स्टेशन बनने का कार्य शुरू नहीं हुआ तो तिरंगा महाराज के नेतृत्व में नागरिक फिर से जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
इस संबंध में तिरंगा महाराज ने अधिकारियों को पत्र के माध्यम से सूचना दी है फिलहाल इटौंजा क्षेत्र में स्टेशन ना बनने से स्थानीय लोगों में काफी रोष दिख रहा है और स्टेशन बनाने की मांग उठ रही है क्षेत्र के नागरिको का कहना है कि नेता लोग सिर्फ घोषणा कर देते हैं और उसके बाद कोई देखने नहीं आता है हम सभी लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।
यह भी पढ़ें:-गरीब असहाय की सहायता करना हमारा कर्तव्य: आदित्य मिश्रा
