रामनगर: थ्रोटेट मार्टिन के शिकार के लिए पीछे भागा बाघ, वीडियो वायरल
रामनगर, अमृत विचार। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाघ येलो थ्रोटेड मार्टिन को शिकार बनाने के लिए उसके पीछे भाग रहा है। यह वीडियो भ्रमण पर गए पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वायरल वीडियो पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार …
रामनगर, अमृत विचार। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाघ येलो थ्रोटेड मार्टिन को शिकार बनाने के लिए उसके पीछे भाग रहा है। यह वीडियो भ्रमण पर गए पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
वायरल वीडियो पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क से ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती हैं जिसमें वन्य जीव दूसरे मांसाहारी जीवों का शिकार करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने बताया कि कॉर्बेट पार्क 1288 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 232 से ज्यादा बाघ, 1200 से अधिक हाथी और उसके साथ ही शाकाहारी और मांसाहारी अन्य वन्य जीव, पक्षी भी रहते हैं।
उन्होंने कहा कि यह वीडियो कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन का है जो कुछ समय पूर्व का है, जिसमें एक बाघ यलो थ्रोटेड मार्टिन का शिकार करने का प्रयास कर रहा है।
