मंत्री नरोत्तम बोले- कांग्रेस ने सत्ता के लिए जनता को हमेशा किया गुमराह
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिये हमेशा जनता का गुमराह करने का काम किया है। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की कर्जमाफी और बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर धोखा देने वाली कांग्रेस ने सत्ता के लिए …
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कांग्रेस ने सत्ता के लिये हमेशा जनता का गुमराह करने का काम किया है। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों की कर्जमाफी और बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर धोखा देने वाली कांग्रेस ने सत्ता के लिए हमेशा से जनता को बेवकूफ बनाने का ही काम किया है।
उन्होंने कहा कि इसी कारण आज कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के घटक दल उसका साथ छोड़ कर जा रहे हैं। डॉ मिश्रा ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी ने राष्ट्रगान का अपमान कर देश और रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है। यूपीए में कई ऐसे लोग है जो भारत बदनाम, सेना बदनाम, वैक्सीन बदनाम के नारे लगाते घूमते हैं और हमेशा टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करते हैं।
इसे भी पढ़ें…
धोखाधड़ी मामला: पालघर पुलिस ने एनसीबी के गवाह गोसावी को हिरासत में लिया
