बरेली: विदेश से लौटे यात्रियों के लिए बना अंतर्राष्ट्रीय कोविड वार्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विदेश से लौटे यात्रियों के लिए 300 बेड अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय कोविड वार्ड बनाया गया है, जिसका बुधवार को जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम …

बरेली, अमृत विचार। जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से विदेश से लौटे यात्रियों के लिए 300 बेड अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय कोविड वार्ड बनाया गया है, जिसका बुधवार को जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने सीएमओ डा. बलवीर सिंह व अस्पताल प्रभारी डा.पवन कपाही को व्यवस्थाओं का निरंतर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। वहीं विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग से लेकर जांच के लिए सर्विलांस सेल प्रभारी डा. अनुराग गौतम को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

छह बेड का बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय कोविड वार्ड
विदेश से लौटे यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 300 बेड अस्पताल में छह बेड का अंतर्राष्ट्रीय कोविड वार्ड बनाया गया है, जहां यात्रियों की कोरोना की जांच समेत अन्य तमाम इंतजाम किए गए हैं। आईडीएसपी प्रभारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि विदेश से लौटने वाले यात्रियों की सूची एलआईयू, स्टेट सर्विलांस ऑफिसर, एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके जांच के इंतजाम किए जा रहे है।

ऑक्सीजन प्लांट व आशा ज्योति केंद्र पहुंचे डीएम
जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने फ्लू कार्नर, आक्सीजन प्लांट और आशा ज्योति केंद्र का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान अस्पताल परिसर में बने आक्सीजन प्लांट को चालू करवा कर देखा। उन्होंने सीएमओ डा. बलवीर सिंह को कोई भी कमी होने पर तत्काल दूर करने के निर्देश दिए। इसके बाद फ्लू कार्नर में मौजूद कर्मचारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली। यहीं से डीएम आशा ज्योति केंद्र गए। जानकारी करने पर पता लगा कि यह केंद्र कोरोनाकाल के बाद से लगातार बंद पड़ा है। जिलाधिकारी से इस केंद्र को खुलवाने के निर्देश दिए। वहीं, आवास में अवैध रूप से रह रहे लोगों से जल्द ही आवास खाली कराने को भी निर्देशित किया।

बर्बाद हुए सैंपलों के बारे में भी ली जानकारी
बीते सप्ताह से पूर्व 300 बेड कोविड अस्पताल की तीसरी मंजिल पर एक तालाबंद कमरे में कोविड सैंपल के दर्जनों डिब्बे रखे मिले थे। इन सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा जाना था, लेकिन अनदेखी के चलते वे बर्बाद हो गए थे। इस बारे में भी डीएम मानवेंद्र सिंह ने जिम्मेदारों से जानकारी ली।

संबंधित समाचार