प्रयागराज: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की ओर से इस साल आयोजित सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) और सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ/आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा-2021 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पीसीएस के 678 पदों के लिये …

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की ओर से इस साल आयोजित सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) और सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ/आरएफओ) प्रारंभिक परीक्षा-2021 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया है। आयोग की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार पीसीएस के 678 पदों के लिये प्रारंभिक परीक्षा में 7688 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।

वहीं, एसीएफ-आरएफओ के 16 पदों के लिए 296 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। इस साल प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 6,91,173 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था।

पढ़ें: आश्रय गृहों में रहने वाले बच्चों की व्यवस्थाओं में न हो कोई कमी: आनंदीबेन पटेल

इनमें से 3,21,273 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम और इसके लिये प्रारंभिक परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन जमा करने के संबंध में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

मथुरा में मंदिर मुद्दे पर केशव प्रसाद मौर्य को विपक्ष ने घेरा…

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के अयोध्या और वाराणसी में मंदिर निर्माण के बाद मथुरा में भी मंदिर निर्माण की तैयारी के दावे पर विपक्षी दलों ने पलटवार किया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार को मथुरा में मंदिर निर्माण की तैयारी को लेकर मौर्य के दावे को विशुद्ध राजनीतिक करार देते हुये कहा कि अब जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चेहरा बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि मिश्रा किसी मुगालते में न रहें, जनता अब भाजपा के ऐसे दावों के झांसे में नहीं आयेगी। मिश्रा ने कहा कि विकास के सभी मोर्चों पर नाकाम रही भाजपा का असली चेहरा अब बेनकाब हो चुका है।

संबंधित समाचार