बरेली: 4 दिसंबर से होंगी छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं 4 दिसंबर से होंगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम व केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। कुछ दिनों पहले प्रस्तावित कार्यक्रम एक दिसंबर से जारी किया था लेकिन इसमें अब बदलाव किया गया है। 4, 6 व 7 दिसंबर को बरेली कॉलेज, खंडेलवाल कॉलेज, साहू रामस्वरूप …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षाएं 4 दिसंबर से होंगी। विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम व केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। कुछ दिनों पहले प्रस्तावित कार्यक्रम एक दिसंबर से जारी किया था लेकिन इसमें अब बदलाव किया गया है। 4, 6 व 7 दिसंबर को बरेली कॉलेज, खंडेलवाल कॉलेज, साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय और हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में सुबह 10 बजे से होंगी।
4 दिसंबर को बीए भाग दो व तीन की भूगोल व मनोविज्ञान, बीए व बीकॉम की एडवर्टाइजिंग सेल्स एंड प्रमोशन, टीटीएम, एमए उत्तरार्द्ध भूगोल व मनोविज्ञान, बीएलएड, बीएड व एमएड की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं हिंदू कॉलेज मुरादाबाद में होंगी। 6 दिसंबर को बीए भूगोल, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान व संगीत विषयों को छोड़कर सभी विषयों की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं, बीएससी भाग दो व तीन एवं एमएससी उत्तरार्द्ध जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित एवं भौतिक विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी व माइक्रोबॉयोलॉजी की मौखिकी व प्रयोगात्मक परीक्षाएं बरेली कॉलेज में होंगी।
7 दिसंबर को बीएससी भाग दो व तीन एवं एमएससी उत्तरार्द्ध की पर्यावरण विज्ञान, रसायन विज्ञान, औद्योगिक रसायन, सैन्य अध्ययन, कम्प्यूटर साइंस, ऑनर्स एवं सांख्यिकी विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा, बीकॉम व बीकॉम आनर्स व कम्प्यूटर, एमकॉम, एमए भूगोल, गृह विज्ञान, संगीत व मनोविज्ञान को छोड़कर सभी विषयों की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षा बरेली कॉलेज में और बीएससी व एमएससी गृह विज्ञान, बीए भाग दो व तीन गृह विज्ञान और एमए गृह विज्ञान की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस में और बीए भाग दो व तीन संगीत और एमए उत्तरार्द्ध संगीत विषय की प्रयोगात्मक व मौखिकी परीक्षाएं साहू रामस्वरूप महिला महाविद्यालय में होंगी।
