बरेली: बुलावा पर्ची से नियमित टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएगा स्वास्थ्य विभाग
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे की आशंका के बीच शासन की ओर से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम (आरआई) को मजबूत करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण सत्रों पर सभी लाभार्थी प्रतिरक्षित हो सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लक्षित …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे की आशंका के बीच शासन की ओर से नियमित टीकाकरण कार्यक्रम (आरआई) को मजबूत करने को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण सत्रों पर सभी लाभार्थी प्रतिरक्षित हो सकें, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग लक्षित लाभार्थियों को बुलावा पर्ची भेज कर सत्र स्थल तक बुलाएगा। इसके लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी से बातचीत कर कार्ययोजना बनाई जाएगी।
सीएमओ ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों और ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस (वीएचएनडी) सत्रों के लिए माइक्रोप्लान उपलब्ध कराया जा रहा है। सत्रों का संचालन सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी जोड़े जा सकें। नियमित टीकाकरण सत्र दिवस से पहले ही आशा कार्यकर्ता के जरिये लाभार्थियों के बीच बुलावा पर्ची का वितरण करवाया जाएगा।
साथ ही स्थानीय धर्म स्थल से भी एलान करवाया जाएगा। अगर सत्र स्थल में कोई बदलाव होता है तो इसकी भी सूचना दी जाएगी । उन्होंने बताया कि शासन की ओर से 18 बिंदुओं वाला दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लाक स्तर पर टीम भी बनाई जा रही है, जो लोगों को प्रेरित करेगी।
पांच साल में सात बार, छूटे न टीका एक बार
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि शासन की ओर से नियमित टीकाकरण के लिए पांच साल में सात बार, छूटे न टीका एक बार नामक अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत गर्भवती के लिए टीडी 1, टीडी 2 व टीडी बूस्टर, बच्चे के जन्म के समय ओपीवी 0, हेपेटाइटिस बी बर्थ डोज, बीसीजी, जन्म के छह सप्ताह के भीतर ओपीवी 1, रोटा 1, एफआईपीवी 1, पेंटावैलेंट 1 व पीसीवी 1, 10 सप्ताह के भीतर ओपीवी 2, रोटा 2, पेंटावैलेंट 2, 14 सप्ताह के भीतर ओपीवी 3, रोटा 3, एफआइपीवी 2, पेंटावैलेंट 3, पीसीवी 2, 9 से 12 महीने के बीच एमआर 1, जेई 1, पीसीवी बी, 16 से 24 महीने के बीच ओपीवी बी, डीपीटी बी 1, एमआर 2, जेई टू, 5 से 6 साल के बीच डीपीटी बी 2, 10 साल की उम्र पर टीडी और 16 साल की उम्र पर लगने वाला टीडी टीका स्वास्थ्य विभाग निश्शुल्क उपलब्ध लगाया जाता है।
