बरेली: नए वैरिएंट को लेकर शुरु हुई फोकस सैंपलिंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। नए वैरियंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। एयरपोर्ट पर आने वालों की निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में मंगलवार से फोकस सैंपलिंग भी शुरु कराई गई है। इस संबंध में सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि …

बरेली, अमृत विचार। नए वैरियंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। एयरपोर्ट पर आने वालों की निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं मेडिकल कॉलेज, विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में मंगलवार से फोकस सैंपलिंग भी शुरु कराई गई है।

इस संबंध में सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि जिले में शासन की ओर से नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट के तौर पर फोकस सैंपलिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। शासन के पत्र के अनुसार इसमें पहले तीन दिन उच्च शिक्षा के सभी संस्थानों जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज पॉलिटेक्निक संस्थानों/ आईटीआई, विश्वविद्यालयों और संबद्ध कॉलेजों में विभागीय टीम की ओर से अभियान चलाया जाएगा।

इस दौरान छात्रावासों में रह रहे कॉलेज स्टाफ, हॉस्टल स्टाफ, छात्रों और सभी छात्रों का भी कोरोना सैंपल लिया जाएगा। इसके बाद सरकारी और निजी अस्पतालों में स्वास्थ्यकर्मियों की सैंपलिंग की जाएगी। जिला सर्विलांस अधिकारी व एसीएमओ डा. आरएन गिरी ने बताया कि उच्च संस्थानों में 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक होने वाली फोकस सैंपलिंग के लिए टीमें गठित कर ली गई हैं।

सोमवार को एमजेपीआरयू में लिया 100 छात्र-छात्राओं के सैंपल
महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम की आर से फोकस सेंपलिंग की गई। इस दौरान यूनिवर्सिटी में आने वाले छात्र-छात्राओं व शिक्षकों की सैंपलिंग करा कर पूर्ण किया गया। इस दौरान 100 छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के सैंपल एकत्र कर उन्हें एंटीजन एवं आरटी पीसीआर जांच के लिए भेजा गया। सैंपलिंग के लिए विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी सुधांशु शर्मा का विशेष योगदान रहा।

संबंधित समाचार