हल्द्वानी: नलकूपों में लगेंगी नई मोटरें, दूर होगी पेयजल समस्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में आए दिन नलकूप खराब होने से लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। कई दिन बीतने के बावजूद जल संस्थान नलकूपों की मरम्मत नहीं कर पाता। इस समस्या से निजात पाने के लिए जल संस्थान ने मुख्यालय से बार-बार खराब हो रही मोटरों के बदले नई मोटर व स्टेबलाइजर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर में आए दिन नलकूप खराब होने से लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। कई दिन बीतने के बावजूद जल संस्थान नलकूपों की मरम्मत नहीं कर पाता। इस समस्या से निजात पाने के लिए जल संस्थान ने मुख्यालय से बार-बार खराब हो रही मोटरों के बदले नई मोटर व स्टेबलाइजर की मांग की है। इसको लेकर मुख्यालय ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव पारित होते ही नई मोटर लगने से पेयजल समस्या दूर हो जाएगी।

आए दिन शहर में जगह-जगह नलकूप फुंकने से क्षेत्रों में पेयजल संकट गहरा जाता है। परेशान लोगों को टैंकरों से पेयजल व्यवस्था करनी पड़ती है। कई बार स्थिति यह हो जाती है कि हफ्तों तक पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ता है। लोगों को पानी देने में जल संस्थान के अधिकारियों के पसीने छूट जाते हैं। साथ ही लाखों रुपए बार-बार खराब हो रही मोटर की मरम्मत में बर्बाद हो जाते हैं।

इस समस्या से निजात पाने के लिए जल संस्थान के ईई संजय श्रीवास्तव ने मुख्यालय से शहर के लिए 98 नई मोटर व स्टेबलाइजर की मांग की है। इसपर विभाग की ओर से ईएफसी (व्यय वित्तिय समिति) की एक मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में मंडल के सभी जल संस्थान के कार्यालयों ने अपने प्रस्ताव रखे। इधर, मुख्यालय ने कुमाऊं को पांच करोड़ का बजट मिलने के संकेत दिए हैं। हालांकि अभी बजट को वित्त मंत्रालय से स्वीकृति नहीं मिली है। बजट स्वीकृत होते ही जल संस्थान नलकूपों में नई मोटर लगाने का काम शुरू कर देगा।

फुटहिल को मिलेगा नया नलकूप
ईएफसी की इस मीटिंग में फुटहिल क्षेत्र को नया नलकूप देने का प्रस्ताव भी रखा गया है। इस नलकूप को बनाने में लगभग दो करोड़ रुपए की लागत आ रही है। ईई संजस श्रीवास्तव ने बताया कि नलकूप लगने से फुटहिल में पेयजल समस्या दूर हो जाएगी।

नई मोटर लगने से शहर के 87 नलकूपों का स्थिति में सुधार आएगा। साथ ही नलकूप खराब होने की समस्या लंबे समय के लिए दूर हो जाएगी। – संजय श्रीवास्तव, ईई जल संस्थान