उडारियां लेटेस्ट एपिसोड: शो में आया नया मोड़, फतेह जैस्मिन के साथ नहीं जाएगा कनाडा
मुंबई। टीवी का चहेता सीरियल उडारियां फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। उडारियां में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही बड़ा ट्विस्ट शो में एक बार फिर आने वाला है। इस बड़े ट्विस्ट के बाद से तेजो, फतेह और जैस्मिन की लाइफ में बदलाव आ जाएगा। अंकित गुप्ता (Ankit …
मुंबई। टीवी का चहेता सीरियल उडारियां फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। उडारियां में आए दिन नए ट्विस्ट आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही बड़ा ट्विस्ट शो में एक बार फिर आने वाला है। इस बड़े ट्विस्ट के बाद से तेजो, फतेह और जैस्मिन की लाइफ में बदलाव आ जाएगा।
अंकित गुप्ता (Ankit Gupta), करण वी ग्रोवर (Karan V Grover), ईशा मालवीय (Isha Malviya) और प्रियंका चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) स्टारर सीरियल उडारियां (Udaariyaan Latest Episode) में अब तक आपने देखा कि जैस्मिन और फतेह की शादी हो जाती है और दोनों कनाडा जाने की तैयारियां कर रहे हैं। इसी बीच शादी के बाद फतेह फूटफूटकर रोता है और अपनी हर गलती के लिए परिवार से माफी मांगता है।
दूसरी ओर जैस्मिन अपने मायके में हमेशा की तरह विदाई के समय जमकर ड्रामा करती है। सीरियल में नया मोड आने वाला है। उडारियां (Udaariyaan Upcoming Episode) के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, जैस्मिन परिवार को नजरअंदाज करके फतेह के साथ कनाडा रवाना हो जाएगी।
पढ़ें- भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह का नया गाना ‘बड़ा अरमान जागे हो’ हुआ रिलीज
बतो दें, एक बार फिर जाने से पहले जैस्मिन तेजो की बेइज्जती करेगी और तेजो चुपचाप जैस्मिन की सारी बातें सुन लेगी। जैस्मिन खुशी खुशी फतेह के साथ एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएगी। इसी बीच जैस्मिन को झटका लगना वाला है। जी हैं, बता दे, फतेह जल्द ही जैस्मिन को सबक सिखाने वाला है और उसको अकेला छोड़कर चला जाएगा। अब देखने वाली बात होगी की जैस्मिन बिना फतेह के कनाडा जाएगा या फिर उससे हाथ-पैर जोड़कर साथ चलने को कहेगी।
