लखनऊ: 1 दिसंबर से राजाजीपुरम से देवा के लिए दौड़ेंगी 11 बसें

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। 1 दिसंबर यानी कल बुधवार से लखनऊ के राजाजीपुरम से देवा तक 11 बसें चलेंगी। ये बसें राजाजीपुरम से शुरू हो कर माती होते हुए ग्वारी गांव तक जाएंगी। ग्रामीण इलाकों को जोड़ते हुए नया रूट डिमांड पर नगरीय परिवहन ने बनाया है। इनकी चार्जिंग की व्यवस्था राजाजीपुरम स्थित डिपो में की गई है। …

लखनऊ। 1 दिसंबर यानी कल बुधवार से लखनऊ के राजाजीपुरम से देवा तक 11 बसें चलेंगी। ये बसें राजाजीपुरम से शुरू हो कर माती होते हुए ग्वारी गांव तक जाएंगी। ग्रामीण इलाकों को जोड़ते हुए नया रूट डिमांड पर नगरीय परिवहन ने बनाया है। इनकी चार्जिंग की व्यवस्था राजाजीपुरम स्थित डिपो में की गई है।

यह जानकारी सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने दी है। उन्होंने बताया कि बरगदिया,मोहनलालगंज आदि रूटों पर आए बेहतर परिणाम को देखते हुए जनता की मांग पर इस नए रूट को शुरू किया जा रहा है। 15 मिनट से अधिकतम आधे घंटे के अंतराल पर दोनों ओर से बसें यात्रियों को उपलब्ध होंगी। बता दें, लखनऊ के लिए कुल 100 बसें आनी हैं। जिनमें 60 बसें ही आ पायी हैं।40 बसें अभी आना शेष हैं।

यह है रूट

राजाजीपुरम, चारबाग बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जीपीओ, हजरतगंज चौराहा, निशातगंज, बादशाहनगर, पालिटेक्निक चौराहा, कमता चौराहा, चिनहट, टाटा मोटर्स, माती, रास्वरूप विश्वविद्यालय, ग्वारी चौराहा देवा शरीफ तक जाएंगी।

ये भी पढ़ें- देश में पिछले 551 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,00,543 हुई

किराया कुछ इस प्रकार

  • राजाजीपुरम से देवा शरीफ – 55:00 ₹
  • चारबाग से देवा शरीफ – 49:00 ₹
  • हजरतगंज जीपीओ-देवा शरीफ – 43:00 ₹
  • निशातगंज देवा शरीफ – 43:00 ₹
  • बादशाहनगर -देवा शरीफ – 37:00 ₹
  • चिनहट-देवा शरीफ – 32:00 ₹
  • टाटा मोटर्स- देवा शरीफ – 26:00 ₹
  • माती-देवा शरीफ – 26:00 ₹
  • राम स्वरूप विश्वविद्यालय -देवा शरीफ – 21:00 ₹
  • ग्वारी चौराहा-देवा शरीफ – 11:00 ₹

इन रूटों पर दौड़ रही हैं इलेक्ट्रिक बसें

पीएमआई 03-दुबग्गा, कैसरबाग, डालीगंज, पक्का पुल, खदरा, मड़ियांव, बीकेटी, इटौंजा-पीएमआई 04-बालागंज, सीतापुर बाईपास, भिटौली मोड, इंजीनियरिंग कालेज, -मुंशीपुलिया, पालीटेक्निक, अवध बस स्टेशन, विराजखंड -पीएमआई 05-कैसरबाग बस स्टेशन, चौक, बालागंज, दुबग्गा, काकोरी, मलिहाबाद -पीएमआई 06-घंटाघर चौक, बालागंज, दुबग्गा, जेहटा, माल, बरगदिया पीएमआई02-दुबग्गा, अवध हास्पिटल, चारबाग बस अड्डा, हजरतगंज, दिलकुशा कालोनी, अर्जुनगंज, अहिमामऊ, आईटी सिटी, गोसाईंगंज।

 

संबंधित समाचार