बिग बॉस 15: शिल्पा शेट्टी ने बहन शमिता शेट्टी के सपार्ट में सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के होते ही घर में हंगामा मच गया। शो में मजबूती से उभर रही एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। बिग बॉस 15 से एक्ट्रेस के दो चहेते घरवाले आउट हो गए, वहीं शो में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की …

मुंबई। बिग बॉस 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के होते ही घर में हंगामा मच गया। शो में मजबूती से उभर रही एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। बिग बॉस 15 से एक्ट्रेस के दो चहेते घरवाले आउट हो गए, वहीं शो में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) की एंट्री करवा दी गई।  शो में टीवी सीरियल की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी लगातार शमिता शेट्टी पर लगातार हमला कर रही हैं।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने शो में शमिता शेट्टी को घमंडी, और एरोगेंट जैसे टैग्स दिए हैं जिसके बाद से शमिता बिग बॉस 15 के घर में काफी टूटी हुई दिखीं। इसी बीच शमिता शेट्टी की बहन और बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बहन पर निशाना साधने वालों को करारा जवाब दिया है।

शिल्पा शेट्टी ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि यह मेरी बहादुर बहन, एक मजबूत इंसान शमिता शेट्टी के लिए है। ये काफी परेशान करने वाला है कि कैसे कुछ लोग शमिता को घमंडी बता रहे हैं। क्योंकि “उन्हें लगता है” कि उसके पास कुछ खास चीजे हैं। जिसकी वजह से वो फेक है या उसकी कोई राय नहीं है, या वो सिर्फ दिल से सोचती है। ये सभी बातें गलत और बकवास हैं।

पढ़ें- बिग बॉस 15: दो महिने बाद शो में लिया गया सिद्धार्थ शुक्ला का नाम, देखें…

शिल्पा ने आगे कहा कि मैंने कभी इस शो पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन जब बहुत सारे लोग बातें कर रहे हैं, अच्छी, बुरी और खराब तो मुझे लगा मैं कहूं। एक कंटेस्टेंट और एक पूर्व होस्ट के रूप में, मुझे इसके बारे में कुछ जानकारी है। मुझे लगता है कि शमिता पर इमोशनल होने और कुछ खास अधिकार होने का आरोप लगाया जा रहा है। मैं एक बात की शर्त लगा सकती हूं कि वो उतनी ही रियल है जितनी हो सकती है। ये उसकी खासियत है। वो बिल्कुल वही दिखा रही है जो वो है। इन कहे जाने वाले खेलों और स्ट्रेटिजी के बारे में नहीं पता। मुझे सिर्फ इतना पता है कि वो अलग है और उसका रिएक्ट करने का तरीका भी अलग है। हम कभी अमीर पैदा नहीं हुए। हमने काफी मेहनत की है और काम किया है अपनी मिडिल क्लास वैल्यू के साथ। हमारे लिए हमारा सम्मान सबसे ऊपर है। ये हमारे संस्कार हैं।

 

 

संबंधित समाचार