रायबरेली: बैंक में प्रबंधक सहित कर्मचारियों ने शुरू की मनमानी, खाताधारक हुए परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। कस्बे में स्थित इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) में शाखा प्रबंधक से लेकर कर्मचारी तक पूरी तरह से निरंकुश हो गए हैं जिसका खामियाजा खाताधारकों को भुगतना पड़ रहा है। प्रबंधक सहित कर्मचारियों के मनमाने समय पर बैंक आने के चलते खाताधारकों को दो घंटे तक इंतजार का दंश झेलना पड़ रहा है। बताते चलें …

रायबरेली। कस्बे में स्थित इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) में शाखा प्रबंधक से लेकर कर्मचारी तक पूरी तरह से निरंकुश हो गए हैं जिसका खामियाजा खाताधारकों को भुगतना पड़ रहा है। प्रबंधक सहित कर्मचारियों के मनमाने समय पर बैंक आने के चलते खाताधारकों को दो घंटे तक इंतजार का दंश झेलना पड़ रहा है।

बताते चलें कि कई सालों से कस्बे में इलाहाबाद बैंक की शाखा स्थापित है जिससे भारी संख्या में बैंक के खाताधारक हैं। वर्तमान समय में तैनात शाखा प्रबन्धक अजय जायसवाल जब स्वयं कार्यालय 11:30 पर आएंगे तो जाहिर सी बात है कि अन्य कर्मचारी भी अपनी मनमानी करेंगे। बीते कई दिनों से चल रही लापरवाही की शिकायत पर जब रियलिटी चेक किया गया तो पाया गया कि चपरासी द्वारा बैंक 10 बजे तो खोल दिया गया लेकिन किसी कर्मचारी के न आने से खाताधारक बैंक के बाहर खड़े होकर कर्मचारियों के आने का इंतजार करते पाया गया।

पढ़ें- रायबरेली: रेल कोच कारखाना के आवासीय परिसर में सात घरों से चोरों ने लूटे लाखों के जेवर और नकदी

वहीं जब बैंक के अन्दर नजर डाली गयी तो चपरासी को छोड़ कोई भी कर्मचारी उपस्थित नही था। शाखा प्रबन्धक अजय जायसवाल 11:34 मिनट पर बैंक पहुंचते हैं तो वहीं प्रबन्धक के साथ ही महिला कर्मचारी इंदुमती का भी आगमन होता है।

बैंक के बाहर खड़े इंतजार कर रहे खाताधारकों रिसाल का पुरवा निवासिनी उर्मिला व अनीता ने बताया कि तीन दिन से वह बैंक के चक्कर लगा रही है कभी सर्वर तो कभी कर्मचारी के छुट्टी पर होने की बात कही जा रही है। इसी तरह सविता ने बताया कि तीन दिन से एटीएम बनवाने के लिए बैंक के चक्कर लगा रही है। मामले में जब प्रबन्धक अजय जायसवाल से बात का प्रयास किया गया तो सवालों को दरकिनार कर बैंक में काम होने का बहाना बना केबिन में चले गये। इस पर जब इण्डियन बैक के जोनल मैनेजर आशीष श्रीवास्तव से दूरभाष पर वार्ता की गयी तो उन्होंने कहा कि शिकायत आयी है स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।

संबंधित समाचार