बरेली: महिला को खींचकर मारपीट मामले में पीड़िता की हालत नाजुक, दुष्कर्म की पुष्टि के लिए होगा मेडिकल, एक आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में सीबीगंज थाना क्षेत्र में हुई महिला के साथ मारपीट के मामले में पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। जख्म की वजह से उसका मुंह तक नहीं खुल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला बेहोशी की हालत में है। उधर, मामले में पुलिस …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में सीबीगंज थाना क्षेत्र में हुई महिला के साथ मारपीट के मामले में पीड़िता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। जख्म की वजह से उसका मुंह तक नहीं खुल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला बेहोशी की हालत में है। उधर, मामले में पुलिस ने ताहिर अली समेत तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज आरोपी ताहिर अली को गिरफ्तार भी कर लिया है।

उससे पूछताछ की जा रही है। मगर आरोपी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सिर्फ यह बताया कि उसकी रंजिश पुरानी थी, मगर उसने यह घटना नहीं की। हालांकि पुलिस अभी भी बाकी तीन आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

अभी तक नहीं हुआ पीड़िता का मेडिकल
एक ओर जहां परिजन महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा रहे है। वहीं पुलिस दुष्कर्म के मामले को नकार रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि तो मेडिकल के बाद ही होगी। मगर हैरत की बात है कि अभी तक पुलिस की तरफ से महिला का मेडिकल नहीं कराया गया है। जबकि कल ही डॉक्टरों ने मेडिकल की बात कही थी। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह इस मामले में मेडिकल कराया जाएगा।

क्या था पूरा मामला…
दरअसल, सीबीगंज के एक गांव की रहने वाली महिला शनिवार की शाम बंडिया बाजार से खरीददारी करके लौट रही थी। इसी बीच तीन बाइक सवार युवकों ने उसे पकड़ लिया। उसका मुंह कपड़े से ढककर अगवा कर लिया। पीड़िता की सास ने बताया कि जब उनकी बहू वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई।

जिसके बाद रविवार दोपहर गांव वालों ने बताया कि गन्ने के खेत में उनकी बहू को मरणासन्न हालत में देखा है। जिसके बाद वह अपने बेटे के साथ वहां पहुंची तो देखा कि बहू के शरीर पर गंभीर चोटें थी। शरीर पूरा सूजा हुआ था और नाक से खून गिर रहा था। परिजनों ने बताया कि उनकी बहू अर्धनग्न अवस्था में मिली थी। जिससे दुष्कर्म की भी अशंका जताई जा रही है।

पीड़िता होश में आई तो उसने बताया तीन लोग थे
रविवार को अस्पताल में भर्ती होने के बाद जब पीड़िता को कुछ देर के लिए होश आया तो उसने बताया कि उसे अगवा करने वाले तीन लोग थे। जिसमें से वह एक के ही चेहरे का कपड़ा हटा पाई। उन्होंने उसे इतना तब तक पीटा जब तक वह बेहोश नहीं हो गई। उसकी बेहोशी के बाद उसे नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

वर्जन –
‘महिला का मेडिकल कराया जाएगा, अभी तक महिला का मेडिकल क्यों नहीं हो पाया इस बात की जानकारी करता हूं।’
– राम मोहन सिंह, प्रभारी एसपी सिटी

यह भी पढ़े-

बरेली: टीईटी परीक्षा रद्द होने के बाद फ्री यात्रा को पहुंचे अभ्यर्थी

संबंधित समाचार