रामपुर: टीईटी का प्रश्नपत्र लीक, 50 मिनट, आधा प्रश्न पत्र हल, फिर निरस्त कर दी गई परीक्षा
रामपुर, अमृत विचार। शिक्षा माफियाओं ने एक बार फिर पेपर लीक कर शासन की तैयारियों को झटका दे दिया। इस बार माफियाओं ने यूपी टीईटी का प्रश्न पत्र लीक कर दिया। दिन निकलने के बीच इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई, हालांकि पेपर वितरण होने के कुछ देर बाद लीक होने की पुष्टि हुई। इसके बाद …
रामपुर, अमृत विचार। शिक्षा माफियाओं ने एक बार फिर पेपर लीक कर शासन की तैयारियों को झटका दे दिया। इस बार माफियाओं ने यूपी टीईटी का प्रश्न पत्र लीक कर दिया। दिन निकलने के बीच इसकी सुगबुगाहट तेज हो गई, हालांकि पेपर वितरण होने के कुछ देर बाद लीक होने की पुष्टि हुई। इसके बाद शासन स्तर पर शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त करने का मैसेज आने के बाद परीक्षार्थी मायूस हो गए। जिस वक्त मैसेज आया तो करीब परीक्षा शुरू हुए करीब 50 मिनट हो चुके थे और परीक्षार्थी आधे प्रश्न भी हल कर चुके थे। आनन-फानन में सभी परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट जमा करा ली गई। अब शासन स्तर पर एक एक माह बाद परीक्षा कराने का दावा किया जा रहा है।
शासन ने इस बार उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपीटीईटी आयोजन 28 नवंबर को कराने का निर्णय लिया था। हालांकि पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारणआवेदन करने की प्रक्रिया टाल दी गई थी। कोरोना का कहर कम होने के बाद उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ बेसिक एजूकेशन ने परीक्षा की तिथि 28 नवंबर घोषित कर दी गई थी।
कक्षा एक से पांचवी तक के लिए शिक्षक बनने के लिए पेपर-1 और छठवीं से आठवीं तक के लिए शिक्षक बनने के लिए पेपर-2 में परीक्षार्थियों को शामिल होना था। तारीख तय होने के बाद स्थानीय स्तर पर भी तैयारियां तेज हो गई थी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए 23 केंद्रों का निर्धारण किया गया था। दोनों पालियों में रामपुर जिले में करीब 13636 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
सुबह साढ़े आठ बजे रामपुर पहुंच गया था वायरल पेपर
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शासन स्तर पर तमाम कवायद की गई थी। इसके बाद भी इस परीक्षा में भी शिक्षा माफिया हावी हो गए। रविवार की सुबह पश्चिमी यूपी के कुछ शहरों में पेपर लीक होने की सुगबुगाहट होने लगी। दावा किया जा रहा है कि वायरल पेपर सुबह करीब साढ़े आठ बजे रामपुर के तमाम परीक्षार्थियों के पास आ चुका था। वहीं इस सुगबुगाहट के बीच पहली पाली में परीक्षा देने के लिए सुबह से ही परीक्षार्थी अपने सेंटर पहुंचना शुरू हो गए थे। सभी सेंटरों पर निर्धारित वक्त पर पेपर बांटकर परीक्षा शुरू भी करा दी गई थी। करीब 50 मिनट तक आयोजित परीक्षा के दौरान अधिकतर परीक्षार्थी तमाम प्रश्न भी हल चुके थे।
इसके बाद अचानक शासन से परीक्षा निरस्त करने का मैसेज आया। इसके बाद सभी सेंटरों पर परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट जमा करानी शुरू कर दी गई। समय से पहले शीट जमा करने का जब परीक्षार्थियों ने विरोध किया तो उनको पेपर लीक होने के कारण दोनों पालियों की परीक्षा निरस्त करने की जानकारी दी गई। इसके बाद सभी मायूस होकर लौट गए। इसके बाद भी केंद्रों के बाहर काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा।
