कानपुर: बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी, परिजनों में कोहराम
कानपुर। बिटिया की डोली उठने के पहले ही घर से जब पिता की अर्थी निकली तो यह मातमी मंजर देख परिवार व रिश्तेदार ही नहीं पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो गईं। रविवार की सुबह नरवल थाना क्षेत्र के सेमरुआ गाँव निवासी विनोद दीक्षित का शव महाराजपुर थाना क्षेत्र के गाँव करौली के …
कानपुर। बिटिया की डोली उठने के पहले ही घर से जब पिता की अर्थी निकली तो यह मातमी मंजर देख परिवार व रिश्तेदार ही नहीं पूरे गांव के लोगों की आंखें नम हो गईं। रविवार की सुबह नरवल थाना क्षेत्र के सेमरुआ गाँव निवासी विनोद दीक्षित का शव महाराजपुर थाना क्षेत्र के गाँव करौली के बाहर लिंक रोड किनारे पड़ा मिला आज सुबह जब गाँव के लोगों ने शव को रोड किनारे देखा तो ग्रामीणों ने डायल 112 पर अज्ञात शव पड़े होने की सूचना दी।
तभी घटनास्थल पर काफी भीड़ जुड़ जाने के कारण डायल 112 पुलिस ने महाराजपुर थाने को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने जब शिनाख्त का प्रयास किया तो मृतक युवक वही के समीप सेमरुआ गाँव का निकला जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को मिली मौके पर पहुंचे परिजनों ने मृतक अधेड़ युवक की पहचान विनोद दीक्षित के रूप में की तथा परिजनों ने विनोद दीक्षित को मृत देख कर हंगामा काटना चालू कर दिया। परिजनों ने शव को देख कर हत्या की आशंका जताई।
हंगामा बढ़ते देख मौके पर कई थानों की फोर्स बुलाई गई वही मृतक की पुत्री मोनिका दीक्षित ने गाँव के ही राजकुमार पुत्र अवध बिहारी, पत्नी संगीता, पुत्र शिवम दिक्षित, अनिल पांडे पुत्र राजबहादुर पांडे व अनिल पांडे के पुत्र हिमांशु पांडे पर अपने पिता की हत्या का आरोप लगाया। मृतक की पुत्री मोनिका दीक्षित ने बताया कि पहले भी इन लोगों पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर चुके हैं व फर्जी तरीके से नरवल थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी, मृतक की पुत्री ने बताया कि कल उसके पिता मृतक विनोद दीक्षित कल शाम पांच बजे रूमा स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी करने गए थे।
आज दोपहर उनका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। मृतक की पुत्री का विवाह है मृतक की पुत्री मोनिका का अरोप है की दबंगों द्वारा कुछ दिन पहले विवाह ना होने की धमकी भी दी गई थी। मृतक के तीन बेटी और दो बेटे हैं। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को न्याय का आश्वासन देकर किए जा रहे हंगामे को शांत किया एवं शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। क्षेत्राधिकारी सदर ऋषिकेश यादव ने बताया की परिजनों के तहरीर के मुताबिक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: राजस्थान से आये बेरोजगारों ने फिर घेरा कांग्रेस मुख्यालय, प्रियंका से मुलाकात करने पर अड़े
