बरेली के अस्पताल में इलाज से सही हुए व्यक्ति से PM ने की मन की बात, आयुष्मान योजना के बारे में ली जानकारी
बरेली, अमृत विचार। रविवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने लखीमुपर खीरी के राजेश कुमार प्रजापति से बात की। राजेश ने बरेली के श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज कराया था। बीते दिनों उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसका इलाज आयुष्मान कार्ड से किया गया …
बरेली, अमृत विचार। रविवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने लखीमुपर खीरी के राजेश कुमार प्रजापति से बात की। राजेश ने बरेली के श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में अपना इलाज कराया था। बीते दिनों उन्हें हार्ट अटैक आया था। जिसका इलाज आयुष्मान कार्ड से किया गया था। राजेश ने प्रधानमंत्री से कहा कि कार्ड होने से एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ। कई गरीबों को इस तरह फ्री इलाज मिल रहा। कार्ड न होता तो इलाज कराना कठिन था।
सीने में जलन होती थी, डॉक्टर ने एंजियोग्राफी को कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करते हुए राजेश ने कहा कि पहले उन्हें सीने में जलन रहती थी। कई जगह डॉक्टरों को दिखाया। मगर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद वह बरेली के श्री राम मूर्ति अस्पताल में पहुंचे। वहां उन्होंने एंजियोग्राफी करने को बोला। मगर उसका खर्चा भी बहुत ज्यादा था। इसके बाद डॉक्टर ने आयुष्मान कार्ड के बारे में पूछा। कार्ड होने की वजह से उनका एक भी रूपया इलाज में खर्च नहीं हुआ और आज वह पूरी तरह से ठीक है।
पीएम बोले- मैं सत्ता में नहीं, आपकी सेवा में हूं
मन की बात करते हुए जब राजेश ने प्रधानमंत्री को सत्ता में रहने की बधाई दी तो उन्होंने कहा कि मैं सत्ता में नहीं हूं, मैं आप लोगों की सेवा में हूं। इसके बाद पीएम ने राजेश को आयुष्मान कार्ड के लिए जागरुक करने के लिए भी कहा।
